देहरादून:लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में प्रवासी अपने गांव लौटे हैं. इनके सामने अब रोजगार की समस्या है. ऐसे में सरकार प्रवासियों को घर में ही रोजगार देने के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है. इसमें से एक है डेयरी व्यवसाय. प्रवासियों को डेयरी व्यवसाय से जोड़ने के लिए सरकार उनकी मदद भी कर रही है.
सहकारिता और दुग्ध विकास मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश सरकार राज्य में लौटे प्रवासियों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में पशुपालन और डेयरी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए 3,500 डेरियां खोलने जा रही है. इसमें राज्य सरकार गाय खरीदने से लेकर चारा और उनके लाने का भाड़ा भी देगी.