उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड शासन ने जिला योजनाओं के लिए जारी किए 50 करोड़ रुपये

उत्तराखंड शासन ने जिला योजनाओं के कार्य के लिए 50 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं. इस पैसे का उपयोग कोविड-19 के नियंत्रण के लिए भी खर्च किया जाएगा.

Uttarakhand Secretariat
देहरादून न्यूज

By

Published : Jun 3, 2020, 10:35 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था को और बेहतर करने के साथ ही जिला योजनाओं के कार्य के लिए उत्तराखंड शासन ने जिलों के लिए 50 करोड़ रुपये जारी कर दिए है. गौर हो कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में आय व्ययक में जिला योजनाओं के लिए 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था. ऐसे में अब जिला योजनाओं के कार्यों को पूरा करने के लिए बजट जारी कर दिया गया है.

जारी किए गए आदेश के अनुसार जिले के सभी खर्चे को ई-पेमेंट की व्यवस्था के तहत कोषागार के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान किया जाएगा. यही नहीं, विभिन्न विभागों द्वारा हर तीसरे महीने में अनुमोदित योजनाओं पर खर्च हुए पैसे के बिल को जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा. इसके साथ ही इस पैसे का उपयोग कोविड-19 के नियंत्रण के लिए भी खर्च किया जा सकेगा.

पढ़ें- जागर सम्राट ने HRD मिनिस्टर के गीत को दी आवाज, 'आवा गौं जौंला' से दिया बड़ा संदेश

सभी 13 जिलों के लिए जारी किया गया बजट

जिला जारी बजट
नैनीताल ₹3,53,46,000/-
उधम सिंह नगर ₹3,71,84,000/-
अल्मोड़ा ₹3,74,52,000/-
पिथौरागढ़ ₹3,60,59,000/-
बागेश्वर ₹3,04,26,000/-
चंपावत ₹2,98,34,000/-
देहरादून ₹4,89,29,000/-
पौड़ी ₹5,84,68,000/-
चमोली ₹3,72,28,000/-
टिहरी ₹4,69,63,000/-
उत्तरकाशी ₹3,82,90,000/-
रुद्रप्रयाग ₹2,97,43,000/-
हरिद्वार ₹3,40,78,000/-

ABOUT THE AUTHOR

...view details