देहरादून: उत्तराखंड में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था को और बेहतर करने के साथ ही जिला योजनाओं के कार्य के लिए उत्तराखंड शासन ने जिलों के लिए 50 करोड़ रुपये जारी कर दिए है. गौर हो कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में आय व्ययक में जिला योजनाओं के लिए 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था. ऐसे में अब जिला योजनाओं के कार्यों को पूरा करने के लिए बजट जारी कर दिया गया है.
जारी किए गए आदेश के अनुसार जिले के सभी खर्चे को ई-पेमेंट की व्यवस्था के तहत कोषागार के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान किया जाएगा. यही नहीं, विभिन्न विभागों द्वारा हर तीसरे महीने में अनुमोदित योजनाओं पर खर्च हुए पैसे के बिल को जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा. इसके साथ ही इस पैसे का उपयोग कोविड-19 के नियंत्रण के लिए भी खर्च किया जा सकेगा.