देहरादून: उत्तराखंड शासन ने गुरुवार को 2 आईएएस अधिकारियों का प्रमोशन करके उन्हें सचिव से प्रमुख सचिव बना दिया है. शासन की तरफ से जारी हुए शासनादेश के अनुसार 1997 बैच के आईएएस अधिकारी आरके सुधांशु और एल. फैनई को प्रमोशन देकर सचिव से प्रमुख सचिव बनाया गया है.
बात दें कि पूर्व मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश मुख्य सचिव नियुक्त किए गए. जिसके बाद से अपर मुख्य सचिव का पद रिक्त था. इस पद पर प्रमुख सचिव मनीषा पंवार को प्रमोट करते हुए उन्हें अपर मुख्य सचिव बनाया गया है.