उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आज से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा फिर स्थगित, जानिए क्या है वजह?

चारधाम यात्रा को राज्य सरकार ने स्थगित कर दिया है. दरअसल 16 जून को नैनीताल हाईकोर्ट में चारधाम यात्रा को लेकर सुनवाई है.

postponed Chardham Yatra
चारधाम यात्रा स्थगित

By

Published : Jun 15, 2021, 11:51 AM IST

Updated : Jun 15, 2021, 12:10 PM IST

देहरादून: राज्य सरकार ने चरणबद्ध तरीके से चारधाम की यात्रा खोलने के अपने निर्णय को वापस ले लिया है. राज्य सरकार ने ये तय किया है कि अब 16 जून के बाद चारधाम की यात्रा खोले जाने पर निर्णय लिया जाएगा. इसकी जानकारी शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने दी.

हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद होगा फैसला

बता दें कि, चारधाम यात्रा को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट में 16 जून को सुनवाई है, जिसके बाद ही राज्य सरकार चारधाम यात्रा चलाने पर विचार करेगी. बीते दिन यानी 14 जून को शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने 3 जिलों के लोगों के लिए चारधाम यात्रा खोलने की बात कही थी.

ये भी पढ़ें: केदारपुरी में DDMA ने उदक कुंड का किया जीर्णोद्धार, 2013 की आपदा में मिट गया था नामोनिशान

14 जून को जारी हुई थी SOP

दरअसल, 14 जून की शाम को कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाने की SOP जारी की गई. जिसमें चारधाम यात्रा संचालित किये जाने को लेकर कोई जिक्र नहीं है. जिसके बाद मंत्रियों ने इस बाबत अधिकारियों से जानकारी ली तो पता चला कि 16 जून को नैनीताल हाईकोर्ट में चारधाम यात्रा और कोरोना संक्रमण को लेकर सुनवाई होनी है. जिस वजह से इस SOP में चारधाम यात्रा शुरू करने का जिक्र नहीं किया गया.

ये भी पढ़ें: रामनगर में लीची की बंपर पैदावार, देश ही नहीं विदेशों में भी घोल रही मिठास

कब खुले कपाट

  • यमुनोत्री धाम के कपाट 14 मई
  • गंगोत्री धाम के कपाट 15 मई
  • केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई
  • बदरीनाथ धाम के कपाट 18 मई

बता दें कि, यमुनोत्री धाम के कपाट 14 मई, गंगोत्री धाम के कपाट 15 मई, केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई और बदरीनाथ धाम के कपाट 18 मई को खोल दिए गए थे. लेकिन, कोरोना संक्रमण के चलते सरकार ने श्रद्धालुओं को यात्रा करने की अनुमति नहीं दी है. ऐसे में उम्मीद है कि 16 जून के बाद सरकार चारधाम यात्रा को चरणबद्ध तरीके से संचालित करने का निर्णय लेगी.

इन जिलों के लोगों को दी थी छूट

इससे पहले उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिले के लोगों को चारधाम यात्रा पर जाने की छूट दी गई थी. उत्तरकाशी में दो धाम पड़ते हैं. गंगोत्री और यमुनोत्री. रुद्रप्रयाग में केदारनाथ धाम पड़ता है. चमोली में मोक्षधाम बदरीनाथ पड़ता है. पहले कहा गया था कि 15 जून से इन तीन जिलों के निवासी RT-PCR निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट के साथ चारधाम यात्रा कर सकेंगे.

Last Updated : Jun 15, 2021, 12:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details