उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

24 मार्च की रात से बंद हो जाएंगी घरेलू उड़ान, पर्यटकों को उत्तराखंड से निकलने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम

कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए केंद्र सरकार ने 24 मार्च की रात 12 बजे से सभी घरेलू उड़ान बंद करने का आदेश दिया है. जिसे देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने राज्य में प्रवास कर रहे पर्यटकों को 24 मार्च तक प्रदेश से वापस जाने के निर्देश दिए हैं.

dehradun
उत्तराखंड सरकार ने जारी किए निर्देश

By

Published : Mar 23, 2020, 8:54 PM IST

देहरादून:देश दुनिया में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस को देखते हुए देश के तमाम राज्यों को लॉकडाउन किया जा रहा है. वहीं अब केंद्र सरकार घरेलू उड़ान पर 24 मार्च के रात 12 बजे से रोक का आदेश दिया है. जिसको लेकर 24 मार्च की रात्रि 12 बजे से देश के सभी घरेलू एयरलाइंस की उड़ान पर रोक लगा दी जाएगी. हालांकि केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद उत्तराखंड राज्य सरकार ने प्रदेश में मौजूद पर्यटकों के लिए सूचना जारी कर 24 मार्च से पहले उत्तराखंड से वापस लौटने के निर्देश दिए हैं.

उत्तराखंड सरकार सूचना जारी कर प्रदेश में प्रवास कर रहे सभी पर्यटकों को तत्काल अपना कार्यक्रम निर्धारित करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि पर्यटक अगर उत्तराखंड में अभी प्रवास करना चाहते हैं तो वह रुक सकते हैं अन्यथा 24 मार्च के बाद सभी घरेलू एयरलाइंस बंद हो जाएंगे. ऐसे में वो कहीं और नहीं जा पाएंगे. यही नहीं पर्यटन विभाग ने पर्यटकों को असुविधा ना हो इसको लेकर व्यवस्थाएं भी की हैं.

ये भी पढ़े:उत्तराखंड में लॉकडाउनः कहीं सन्नाटा तो कहीं लगानी पड़ी धारा 144

वहीं लॉकडाउन और घरेलू उड़ान बंद होने के बाद अगर कोई पर्यटक अपने घर नहीं जा पाता है तो ऐसे में पर्यटन विभाग उनके लिए विशेष व्यवस्था की है. कुमाऊं मंडल विकास निगम के पर्यटक आवास गृह, नौकुचियाताल और गढ़वाल मंडल विकास निगम के गंगा रिजॉर्ट, ऋषिकेश ट्रांजिट पर्यटकों को उपलब्ध कराए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details