उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिवाली का तोहफा: अब सरकारी कर्मचारियों के साथ निगम कर्मियों को भी मिलेगा बोनस

प्रदेश सरकार ने निगम और उपक्रमों में कार्यरत कर्मियों को दिवाली बोनस देने का एलान किया है. इसके बाद लगभग 40 हजार कर्मचारियों में खुशी का माहौल है.

By

Published : Oct 24, 2019, 2:41 PM IST

कांसेप्ट इमेज.

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने नियमित कर्मियों के साथ निगम और उपक्रमों में कार्यरत कर्मियों के लिए भी दिवाली बोनस और 5 फीसदी मंहगाई भत्ते की सौगात दी है. हाल ही में सरकार ने राज्य कर्मियों को ये तोहफा दिया था. इसके बाद लगभग 40 हजार निगम कर्मी और उपक्रमों में तैनात कर्मी भी सरकार से लगातार मांग कर रहे थे.

उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य कर्मचारियों को दिवाली से पहले बोनस और महंगाई भत्ते के रूप में दी गई सौगात के बाद जहां एक तरफ राज्य कर्मचारियों के चेहरे खिले हुए थे. वहीं, सरकार के निगमों और उपक्रमों में कार्यरत तकरीबन 40 हजार कर्मियों के चेहरे पर मायूसी बरकरार थी.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड : CBI ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ केस दर्ज किया

निगम और उपक्रमों में कार्यरत लोगों को उम्मीद थी कि राज्य कर्मचारियों के साथ-साथ उन्हें भी सौगात मिलेगी, लेकिन ऐसा न होता देख निगम कर्मियों की चिंता बढ़ गई. इसके बाद बोनस और महंगाई भत्ते को लेकर लगातार मांग कर रहे निगम कर्मियों को उत्तराखंड सरकार ने बुधवार देर शाम महंगाई भत्ते और बोनस का अनुमोदन करते हुए दिवाली का तोहफा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details