देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने नियमित कर्मियों के साथ निगम और उपक्रमों में कार्यरत कर्मियों के लिए भी दिवाली बोनस और 5 फीसदी मंहगाई भत्ते की सौगात दी है. हाल ही में सरकार ने राज्य कर्मियों को ये तोहफा दिया था. इसके बाद लगभग 40 हजार निगम कर्मी और उपक्रमों में तैनात कर्मी भी सरकार से लगातार मांग कर रहे थे.
उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य कर्मचारियों को दिवाली से पहले बोनस और महंगाई भत्ते के रूप में दी गई सौगात के बाद जहां एक तरफ राज्य कर्मचारियों के चेहरे खिले हुए थे. वहीं, सरकार के निगमों और उपक्रमों में कार्यरत तकरीबन 40 हजार कर्मियों के चेहरे पर मायूसी बरकरार थी.