देहरादून:राज्य सरकार ने कोरोना जांच के लिए नई दरें तय कर दी हैं. शासन के आदेश के मुताबिक, प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जिलों के बाशिंदों को RT-PCR जांच के लिए अलग-अलग रकम चुकानी होगी. ऐसे में अब सरकारी और निजी चिकित्सालयों द्वारा निजी प्रयोगशालाओं को सैंपल भेजे जाने पर 1400 रुपए प्रति सैंपल रेट तय किया गया है जबकि सरकारी लैबों में मरीजों की निशुल्क जांच की जा रही है. सरकार की ओर से तय नई दरों में जीएसटी भी शामिल है.
वहीं, प्राइवेट लैब की तरफ से सैंपल खुद एकत्र किए जाने की स्थिति में इसकी कीमत 1500 रुपए रखी गई है. हालांकि, यह कीमत मैदानी जिलों के लिए होगी. ये दरें देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर जनपद मुख्यालय, विकासनगर, डोईवाला, ऋषिकेश, सहसपुर व नैनीताल जिले के हल्द्वानी, रामनगर, कालाढुंगी व लालकुआं क्षेत्र में लागू होंगी.