उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बड़ी राहतः शासन ने आय प्रमाण पत्र की वैधता बढ़ाकर एक साल की, गरीब परिवारों को मिलेगा लाभ - 6 महीने से बढ़कर एक साल हुई आय प्रमाण पत्र की वैधता

उत्तराखंड सरकार ने आय प्रमाण पत्र की वैधता 6 महीने से बढ़ाकर एक साल कर दी है. सरकार के इस फैसले से मध्यम और निम्न वर्ग के लोगों को अब 6 महीने में प्रमाण पत्र रिन्यू कराने की जरूरत नहीं होगी.

dehradun
देहरादून

By

Published : Sep 27, 2021, 5:48 PM IST

Updated : Sep 27, 2021, 6:36 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड के गरीब परिवारों के लिए शासन से एक राहत भरी खबर आई है. शासन ने गरीब परिवारों के बनने वाले आय प्रमाण पत्रों की वैधता को 6 महीने से बढ़ाकर साल भर कर दिया है. सरकार के इस फैसले के बाद अब प्रदेश के लाखों परिवारों को बार-बार आय प्रमाण पत्र बनाने की परेशानी से निजात मिलेगी.

उत्तराखंड में आय प्रमाण पत्र का अपना एक खास महत्व है. युवाओं से लेकर विभिन्न योजनाओं के लाभ लेने के लिए आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है. खास बात यह है कि प्रदेश में आय प्रमाण पत्र की वैधता को 6 महीने रखा गया था, यानी आय प्रमाण पत्र बनने के बाद उसे हर 6 महीने में रिन्यू कराना आवश्यक होता है. एक तरफ कोरोना काल में आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए हर 6 महीने में तहसील के चक्कर काटना मुश्किल भरा हो रहा था तो वहीं गरीब परिवारों के लिए सामान्य रूप से भी आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कार्यालयों में जाना परेशानी भरा था.

लिहाजा इन्हीं बातों के मद्देनजर सरकार ने आय प्रमाण पत्र की समय सीमा को बढ़ाने का फैसला लिया. आखिरकार राज्य सरकार ने इस फैसले के बाद इस पर आदेश जारी करते हुए वित्तीय वर्ष की जगह प्रमाण पत्र केंद्रित होने के 1 साल तक के लिए इस प्रमाण पत्र को वैध किए जाने का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ेंः मुंबई में धामी सरकार का कॉन्क्लेव, उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग के लिए देगी न्योता

इन लोगों को मिलेगा फायदाः जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून की अधिवक्ता ऋतु भट्ट (रतूड़ी) का कहना है कि आय प्रमाण पत्र की वैधता बढ़ाने से सबसे ज्यादा मध्यम और निम्न वर्ग के लोगों को लाभ होगा. आय प्रमाण पत्र से ही सरकार को व्यक्ति के गरीब वर्ग से आने की जानकारी मिलती है. जिसके बाद उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाता है. इसके अलावा राइट टू एजुकेशन (RTE) के तहत गरीब परिवार के बच्चों को लाभ मिलता है. साथ ही समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन व राशन कार्ड (बीपीएल/एपीएल) की जानकारी भी आय प्रमाण के जरिए मिलती है.

Last Updated : Sep 27, 2021, 6:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details