देहरादून:उत्तराखंड के 70 हजार से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. प्रदेश सरकार द्वारा लगभग 70 हज़ार कर्मचारियों की अंशदान पेंशन में बढ़ोतरी की गई है. इसके लिए वित्त विभाग ने शासनादेश जारी कर दिया है. अभी तक प्रदेश सरकार अपनी ओर से 10 फीसदी का योगदान दे रही थी.
पढ़ें- गढ़वाल कमिश्नरी के 50 वर्ष पूरे होने पर पौड़ी में होगी त्रिवेंद्र सरकार की अगली कैबिनेट बैठक
ए आदेश के बाद अब सरकार कर्मचारियों के अंशदान पेंशन में 14 फीसदी का योगदान देगी. शासनादेश के अनुसार कर्मचारियों को यह लाभ 1 अप्रैल 2019 से मिलेगा. इस निर्णय से राजकोष पर सालाना डेढ़ सौ करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ आएगा.
पढ़ें- चकराता मार्ग पर खाई में गिरी मैक्स, 11 घायल, तीन की हालत गंभीर
जानकारी के मुताबिक अंशदायी पेंशन योजना में हर महीने कर्मचारी का न्यूनतम योगदान उसके मूल वेतन का 10 प्रतिशत होता है. जिसमें प्रदेश सरकार भी अपनी ओर से योजना में 10 फीसदी का अंशदान देती है. लेकिन वर्ष 2018 में केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के तहत सरकार के योगदान की राशि को 10 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी कर दिया था. उसी तर्ज पर प्रदेश सरकार ने भी हाल ही हुई कैबिनेठ बैठक में इसमें बढ़ोतरी का निर्णय लिया था