देहरादून: उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य कर्मचारियों को बोनस, एडवांस सैलरी और डीए की सौगात दी है. जिससे कर्मचारी काफी गदगद हैं. सचिवालय संघ के उपाध्यक्ष संदीप चमोला ने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री का आभार जताया है.
सचिवालय संघ के उपाध्यक्ष संदीप चमोला ने कहा कि सरकार द्वारा दीपावली से पहले दी गयी इस सौगात से कर्मचारी काफी खुश है. साथ ही उन्होंने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री का आभार जताया है.