देहरादून:राज्य स्तरीय कृषि केंद्रों या सब्जी मंडियों में फैले प्लास्टिक को लेकर सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेते हुए त्रिवेंद्र सरकार ने सभी मंडियों को प्लास्टिक मुक्त करने का निर्णय लिया है. प्रदेश मंडी परिषद के अध्यक्ष गजराज बिष्ट ने कहा है कि वो 1 लाख बैग मंडियों में और 10 हजार छोटे बैग ग्राहकों को बांटकर एक माह तक जागरुकता अभियान चलाएंगे और सुधरने का मौका देंगे. लेकिन इसके बाद प्लास्टिक का प्रयोग करने पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा.
दरअसल, ईटीवी भारत ने खबर प्रकाशित की थी कि प्रदेश की कृषि मंडियों में प्लास्टिक का प्रयोग धड़ल्ले से हो रहा है. इस खबर का प्रदेश सरकार ने संज्ञान लिया है. शासन-प्रशासन भी हरकत में आया और कृषि मंडियों को प्लास्टिक मुक्त बनाने को लेकर बड़े स्तर पर काम करने जा रहा है. कृषि मंडी परिषद के अध्यक्ष गजराज बिष्ट का कहना है कि वो मंडियों को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं.
पढ़ेंःतीर्थनगरी में कूड़े का लगा अंबार, दुर्गंध से लोग हो रहे बीमार