उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा पर 'सुप्रीम' फैसले पर टिकी उत्तराखंड सरकार की निगाहें - Supreme Court hearing on Uttarakhand Chardham Yatra

प्रदेश में चारधाम यात्रा को लेकर राज्य सरकार की निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर टिकी हुई हैं. सरकार अब कोर्ट में भी बेहतर पैरवी के जरिए यात्रा को खुलवाने का हर संभव प्रयास कर रही है.

hardham-yatra
चारधाम यात्रा के 'सुप्रीम' फैसले पर टिकी उत्तराखंड सरकार की निगाहें

By

Published : Aug 18, 2021, 7:50 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में भले ही कोरोना संक्रमण के मामले कम हो गए हो लेकिन अभी तक प्रदेश में चारधाम यात्रा को शुरू नहीं करवाया जा सका है. हालांकि पूर्व में राज्य सरकार ने कैबिनेट मीटिंग के जरिए यात्रा को खोलने का निर्णय लिया था, लेकिन हाईकोर्ट ने इस यात्रा को स्थगित कर दिया था. जिसके बाद से ही सरकार चारधाम यात्रा खोलने के लिए प्रयासों में जुटी हुई है.

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और चमोली जनपद में स्थित गंगोत्री, यमुनोत्री केदारनाथ और बदरीनाथ धाम की यात्रा के लिए उत्तराखंड सरकार की नजर सुप्रीम कोर्ट पर है. दरअसल, पिछले दिनों नैनीताल हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा को स्थगित करने का आदेश दिया था. यह आदेश तब आया, जब कैबिनेट ने यात्रा को खोलने का निर्णय लिया था. हाईकोर्ट ने इस मामले पर फौरन फैसला लेते हुए यात्रा को पूरी तरह से स्थगित करने के आदेश दिए थे.

'सुप्रीम' फैसले पर टिकी उत्तराखंड सरकार की निगाहें.

पढ़ें-गणेश गोदियाल की दो टूक, सत्ता में आए तो हर उस कानून को समाप्त करेंगे जो जनता नहीं चाहती

खास बात यह है कि इसके बाद सरकार ने इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का फैसला लिया और फिलहाल मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है. चारधाम यात्रा को खोले जाने को लेकर उत्तराखंड की निगाहें अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर हैं.

पढ़ें-उत्तराखंड सीएम धामी के इस बयान को कांग्रेस कर रही वायरल, जानिए क्या है माजरा

चिंता की बात यह है कि एक लंबा समय बीतने के बावजूद भी सुप्रीम कोर्ट से इस मामले पर अब तक कोई भी निर्णय नहीं लिया है. उधर राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट में बेहतर पैरवी के जरिए यात्रा को खुलवाना चाहती है.

पढ़ें-गोदियाल बोले- BJP सरकार ने महिलाओं से किया धोखा, रेवड़ी की तरह बांटे तीलू रौतेली पुरस्कार

बता दें उत्तराखंड में हजारों परिवार ऐसे हैं जिनकी रोजी-रोटी चारधाम यात्रा से जुड़ी हुई है. बड़ी संख्या में लोग चारधाम यात्रा के दौरान अपना रोजगार चलाते हैं. इतना ही नहीं प्रदेश के राजस्व के लिहाज से भी चारधाम यात्रा काफी महत्वपूर्ण है.

पढ़ें-पहाड़ी गानों पर महिलाओं के साथ मंत्री गणेश जोशी ने खूब लगाए ठुमके

इस मामले पर सरकार के शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल कहते हैं कि जब पूरे देश में किसी भी यात्रा पर कोई रोक नहीं है तो फिर उत्तराखंड में चार धाम यात्रा पर क्यों रोक लगाई गई है? सुबोध उनियाल ने कहा राज्य सरकार ने काफी पहले ही चार धाम यात्रा को खोलने का निर्णय ले लिया था, अब कोर्ट में भी सरकार बेहतर पैरवी के जरिए यात्रा को खुलवाने का हर संभव प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details