देहरादून: उत्तराखंड में भले ही कोरोना संक्रमण के मामले कम हो गए हो लेकिन अभी तक प्रदेश में चारधाम यात्रा को शुरू नहीं करवाया जा सका है. हालांकि पूर्व में राज्य सरकार ने कैबिनेट मीटिंग के जरिए यात्रा को खोलने का निर्णय लिया था, लेकिन हाईकोर्ट ने इस यात्रा को स्थगित कर दिया था. जिसके बाद से ही सरकार चारधाम यात्रा खोलने के लिए प्रयासों में जुटी हुई है.
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और चमोली जनपद में स्थित गंगोत्री, यमुनोत्री केदारनाथ और बदरीनाथ धाम की यात्रा के लिए उत्तराखंड सरकार की नजर सुप्रीम कोर्ट पर है. दरअसल, पिछले दिनों नैनीताल हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा को स्थगित करने का आदेश दिया था. यह आदेश तब आया, जब कैबिनेट ने यात्रा को खोलने का निर्णय लिया था. हाईकोर्ट ने इस मामले पर फौरन फैसला लेते हुए यात्रा को पूरी तरह से स्थगित करने के आदेश दिए थे.
पढ़ें-गणेश गोदियाल की दो टूक, सत्ता में आए तो हर उस कानून को समाप्त करेंगे जो जनता नहीं चाहती
खास बात यह है कि इसके बाद सरकार ने इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का फैसला लिया और फिलहाल मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है. चारधाम यात्रा को खोले जाने को लेकर उत्तराखंड की निगाहें अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड सीएम धामी के इस बयान को कांग्रेस कर रही वायरल, जानिए क्या है माजरा