देहरादून:केंद्र सरकार ने उड़ान योजना के तहत उत्तराखंड में एक फिक्स्ड विंग हवाई सेवा समेत 14 स्थानों के लिए हेली सेवाओं के संचालन को अनुमति दी है. मगर इसके संचालन के लिए डबल इंजन का हेलीकॉप्टर होना अनिवार्य है. उत्तराखंड में निजी हेली कंपनियों के पास डबल इंजन का हेलीकाप्टर न होने के कारण उड़ान योजना के तहत हेली सेवाओं का संचालन नहीं हो पा रहा है. जिसे देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने केंद्र सरकार से उड़ान योजना के तहत सिंगल इंजन हेलीकाप्टर से ही हवाई सेवाओं के संचालन की अनुमति मांगी है, ताकि हेली सेवाएं व्यवस्थित ढंग से संचालित की जा सकें.
फिक्स्ड विंग हवाई सेवा के तहत देहरादून-पिथौरागढ़-देहरादून-हिंडन-पिथौरागढ़ मार्ग पर हवाई सेवा शुरू से ही बाधित रही है. क्योंकि, उड़ान योजना के तहत फिक्स्ड विंग हवाई सेवा के संचालन का जिम्मा हेरिटेज एविएशन को सौंपा गया है. मगर 20 मार्च 2020 के बाद हेरिटेज एविएशन इन हवाई सेवाओं का संचालन नहीं कर पा रही है. बता दें कि शुरुआत में ही कुछ सेवाएं संचालित करने के बाद हवाई जहाज में खराबी आ गई थी. इसके बाद इसे कई बार उड़ाने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई.
पढ़ें-हल्द्वानी: सड़क हादसे में चार लोगों की मौत का मामला, एसडीएम को झेलना पड़ा विरोध