उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: कुंभ मेले के लिए सरकार ने मंजूर किए 20 करोड़ रुपये - 20 crore budget release for Kumbh

कुंभ मेले का भव्य और दिव्य बनाने के लिए प्रदेश सरकार लगातार कोशिश रही है. इस कड़ी में सरकार ने कुंभ में बचे हुए कामों के लिए 20 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है.

etv bharat
सरकार ने मंजूर किए 20 करोड़ रुपये

By

Published : Jan 2, 2021, 3:03 PM IST

देहरादून : प्रदेश सरकार की तरफ से समय-समय पर महाकुंभ 2021 के लिए बजट जारी किया जा रहा है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की तरफ से अब तक करोड़ों रुपए महाकुंभ के लिए जारी हो चुके हैं. ऐसे में एक बार फिर बचे हुए कुछ कामों के लिए 20 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है. हालांकि, महाकुंभ 2021 का स्वरूप कैसा होगा इस पर अब भी सस्पेंस बरकरार है.

कुंभ मेला 2021 के अंतर्गत सर्विलांस सिस्टम के अधिष्ठान तथा एसडीआरएफ के लिए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 20 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की है. इसके साथ ही जनरल टैंटेज के काम के लिए 11 करोड़ 91 लाख की स्वीकृति के साथ ही पहली किस्त के रूप में 4 करोड़ 77 लाख की स्वीकृति दी गयी है, साथ ही नगर निगम ऋषिकेश में सॉलिड वेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के कार्य के लिए 2 करोड़ 89 लाख की स्वीकृति के साथ ही प्रथम किस्त के रूप में 1 करोड़ 16 लाख की धनराशि निर्गत करने की स्वीकृति दी है.सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कुंभ मेला-2021 के अन्तर्गत 23 सेक्टरों में प्रस्तावित चिकित्सा व्यवस्थाओं के कार्य हेतु 27 करोड़ 43 लाख की स्वीकृति के साथ ही प्रथम किस्त के रूप में 10 करोड़ 97 लाख की धनराशि निर्गत करने की स्वीकृति दी है.

बता दें कि उत्तराखंड में महाकुंभ 2021 के लिए अभी उसके स्वरूप का निर्णय नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि फरवरी में होने वाली एक अहम बैठक में महाकुंभ 2021 के स्वरूप पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी. हालांकि, सरकार पहले ही कह चुकी है कि वह किसी भी स्वरूप में महाकुंभ को कराने के लिए तैयार है. इसमें कोविड-19 के हालातों के आधार पर ही उसका स्वरूप तय किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :स्नान करने से पहले यात्रियों को कराना होगा रजिस्ट्रेशन

गौरतलब है कि प्रदेश के पिथौरागढ़ जिले में पूर्ण लॉकडाउन किया गया है और तमाम जिलों में त्योहार और नए साल के कार्यक्रम के साथ ही कोविड-19 के नियमों का पालन न होने के चलते कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी की आशंका जताई गई है. जिसके बाद कुंभ को बड़े स्वरूप में कराना करीब-करीब नामुमकिन ही दिखाई दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details