देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को भारत के बल्लेबाज ऋषभ पंत को राज्य का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 'भारत के बेहतरीन क्रिकेट खिलाडियों में से एक युवाओं के आदर्श और उत्तराखंड के लाल ऋषभ पंत को हमारी सरकार ने राज्य के युवाओं को खेलकूद एवं जन स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 'राज्य ब्रांड एंबेसडर' नियुक्त किया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने खुद उन्हें वीडियो कॉल पर इस बात की जानकारी दी. जिस पर ऋषभ पंत ने सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है.
ये भी पढ़ें: मैं पंत को सलाह दूंगा कि वह स्वतंत्र होकर खेलें: शेन वॉटसन