देहरादून: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उत्तराखंड सरकार ने अपने राज्य का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. यही नहीं पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को नई दिल्ली के उत्तराखंड सदन में ऋषभ पंत का सम्मान भी करने जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट में लिखा कि प्रदेश सरकार ने देवभूमि के सपूत एवं भारतीय क्रिकेट टीम के प्रतिभावान खिलाड़ी ऋषभ पंत को उत्तराखंड के युवाओं को खेलकूद एवं जन स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित किए जाने के उद्देश्य से "राज्य ब्रांड एम्बेसडर" नियुक्त करने का निर्णय लिया है. आपको हार्दिक शुभकामनाएं. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि ऋषभ पंत ने देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है. पंत को उत्तराखण्ड का ब्रांड एम्बेसडर बनाने से खेल के क्षेत्र में युवाओं को प्रेरणा मिलेगी. प्रदेश में खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार करने हेतु बेहतर माहौल बनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के विजन के अनुसार भारत हर क्षेत्र में अग्रणी बन रहा है.