उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Joshimath Sinking: आपदा प्रभावितों की मदद के लिए सरकार की कर्मचारियों से अपील, अकाउंट नंबर जारी

जोशीमठ की आपदा से हर कोई वाकिफ है. जोशीमठ से हजारों लोगों को विस्थापित किया जाना है. इसके लिए बड़ी रकम की जरूरत पड़ रही है. सरकार अपने स्तर से तो मदद कर ही रही है अब उसे अपने अधिकारियों कर्मचारियों से भी मदद की दरकार है. इसी को देखते हुए अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने एक पत्र जारी किया है. पत्र में अधिकारियों कर्मचारियों से जोशीमठ आपदा पीड़ितों की मदद के लिए आर्थिक सहयोग का आह्वान किया गया है.

Joshimath Sinking
जोशीमठ आपदा

By

Published : Feb 1, 2023, 7:52 AM IST

देहरादून: जोशीमठ आपदा प्रभावितों के विस्थापन, पुनर्वास और मुआवजे की कार्रवाई चल रही है. सरकार अपनी तरफ से कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है. ऐसे में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय सेवा उत्तराखंड शासन के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों से जोशीमठ क्षेत्र के अन्तर्गत आयी प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों की सहायता हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान करने की अपील की है.

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने लिखा पत्र: जोशीमठ के बिगड़ते हालातों को देखते हुए सरकार भी इस बात को समझ रही है कि पूरे शहर के एक बड़े हिस्से को फिर बसाना कोई बच्चों का खेल नहीं है. इसके लिए एक बड़ी प्लानिंग के साथ साथ बड़ी फंडिंग की भी जरूरत है. वहीं इसी सम्बन्ध में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय सेवा के सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों को संबोधित करते हुए एक पत्र लिखा है.

जोशीमठ आपदा प्रभावितों को चाहिए मदद: पत्र में अपेक्षा की है कि वर्तमान में जनपद चमोली के जोशीमठ क्षेत्र के अन्तर्गत आयी प्राकृतिक आपदा से आम जनमानस का जीवन प्रभावित हुआ है. आपदा की इस घड़ी में सभी का परम नैतिक कर्तव्य है कि आपदा से प्रभावित जनमानस को सहायता देने के लिये, आर्थिक सहयोग करने एवं सरकार द्वारा किये जा रहे राहत कार्यों में सहयोगी बनें. सहायता धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष, उत्तराखंड के भारतीय स्टेट बैंक, सचिवालय शाखा, देहरादून में संचालित खाता संख्या- 30395954328, IFSC Code-SBIN 0010164 में जमा की जा सकती है.
ये भी पढ़ें: Joshimath Crisis: हाई पावर कमेटी की बैठक में विस्थापन और पुनर्वास का ड्राफ्ट तैयार

इसके अलावा कई अन्य सामाजिक और गैर सरकारी संगठन भी जोशीमठ में आई इस मुसीबत के समय मदद के लिए आगे आये हैं. जो जैसे संभव हो सकता है वैसे जोशीमठ को मदद कर रहा है. आपको बता दें कि जोशीमठ के स्थानीय लोगों द्वारा भी जोशीमठ संघर्ष समिति मदद के लिए बनाई गई है. अन्य कई संगठनों के लिए जरिए भी लोग जोशीमठ के लोगों की मदद कर रहे हैं. मुसीबत की इस घड़ी में जोशीमठ की जनता को इस बात का दिलासा दे रहे हैं कि तुम अकेले नहीं हो, बल्कि हम सब भी तुम्हारे साथ हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details