देहरादून: बाहरी राज्यों में फंसे प्रवासी उत्तराखंडियों को त्रिवेंद्र सरकार ने वापस लाने का मन बना लिया है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह को इसके मद्देनजर दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
लॉकडाउन का समय जैसे-जैसे बढ़ रहा है उसी तरह से प्रवासी उत्तराखंडियों की परेशानियां भी बढ़ रही हैं. इसी को देखते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह भी प्रवासियों की घर वापसी की कवायद में जुट गए हैं.
इसी के मद्देनजर अब उत्तराखंड आने वाले लोगों के लिए SDRF ने सूचना जारी की है. उत्तराखंड एसडीआरएफ कमांडेंट तृप्ति भट्ट ने अधिकारिक पुष्टि करते हुये बताया कि उत्तराखंड के प्रवासी लोगों को अन्य राज्यों से गृह राज्य लाने के लिए 15 हेल्पलाइन नंबर जार किये गए हैं साथ ही पुलिस और प्रशासन के नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं.
दरअसल, प्रदेश के हजारों लोग दूसरे राज्यों में रोजगार के लिए गए थे और लॉकडाउन की वजह से वहीं फंस गए हैं. ये लोग सरकार से घर वापसी की गुहार लगा रहे हैं. प्रवासियों की इन्हीं परेशानियों को देखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार को निर्देश देते हुए उन्हें राज्य में लाने के आदेश जारी किए हैं.