उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सभी निकायों और पंचायतों को विकास कार्यों के लिए मिले पैसे, सरकार ने जारी की दसवीं किश्त - उत्तराखंड हिंदी लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड सरकार ने सभी निकायों और पंचायतों में विकास कार्यों के लिए दसवीं किश्त जारी की है.

Uttarakhand Goverment
सभी निकायों और पंचायतों को विकास कार्यों के लिए मिले पैसे

By

Published : Dec 15, 2020, 4:52 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड शासन ने चतुर्थ राज्य वित्त आयोग के तहत स्थानीय निकायों और त्रिस्तरीय पंचायत के लिए दिसंबर माह का बजट जारी कर दिया है. मंगलवार को वित्त सचिव अमित नेगी ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं.

उत्तराखंड शासन द्वारा जारी किए गए चतुर्थ राज्य वित्त आयोग के तहत राज्य के सभी नगर निगम के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 की दसवीं किश्त जारी कर दी गई है. इसके तहत सभी नगर निगम को 22 करोड़ 10 लाख 97 हजार की राशि दिसम्बर-जनवरी माह के लिए जारी की गई है.

ये भी पढ़ें:छात्रों को वर्ल्ड क्लास टेक्निकल स्किल उपलब्ध कराएगी त्रिवेंद्र सरकार, MoU साइन

इसी तरह राज्य की सभी नगर पालिकाओं के लिए शासन की तरफ से 22 करोड़ 11 लाख 99 हजार का बजट दिसंबर-जनवरी माह के लिए जारी किया गया है. इसके अलावा राज्य की सभी नगर पंचायतों के लिए राज्य वित्त आयोग के तहत शासन से 5 करोड़ 31 लाख 38 हजार का बजट माह दिसंबर-जनवरी के लिए जारी किया है.

इसी तरह से शासन ने तीन उन निकायों के लिए भी बजट जारी किया है. जिन पर चुनाव नहीं हुआ है. शासन ने बदरीनाथ, केदारनाथ और गंगोत्री के लिए 17 लाख 17 हजार का बजट जारी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details