देहरादून:पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड को एक और उपलब्धि मिली है. 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में उत्तराखंड को Most Film Friendly (Special Mention) पुरस्कार मिला है. इसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि यह हम सभी के लिए गौरवान्वित करने वाला पल है.
उत्तराखंड को मिला मोस्ट फिल्म फ्रेंडली पुरस्कार, CM धामी ने प्रदेशवासियों को दी बधाई - uttarakhand film industry
उत्तराखंड को 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में Most Film Friendly (Special Mention) पुरस्कार मिला है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ( CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि प्रदेश सरकार ने फिल्म निर्माण को लेकर निर्माताओं को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जो फिल्म नीति बनाई है, वो कारगर साबित हो रही है. इससे पहले भी उत्तराखंड को कई बार फिल्म फ्रेंडली स्टेट का अवार्ड मिल चुका है.
विशेष प्रमुख सचिव सूचना अभिनव कुमार (Principal Secretary Information Abhinav Kumar) ने कहा कि राज्य में फिल्म शूटिंग को बढावा देने के लिये हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं. फिल्म सिटी के निर्माण के लिए उपयुक्त भूमि देखी जा रही है. फिल्म नीति में और अधिक सुधार किये जा रहे हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म को भी शामिल किया जा रहा है.