देहरादून:68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में उत्तराखंड को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली (स्पेशल मेंशन) पुरस्कार प्राप्त हुआ है. ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने इसके लिए प्रदेशवासियों को बधाई दी है. पिछले कुछ वर्षों के दौरान उत्तराखंड देश में फिल्मों व धारावाहिकों की शूटिंग के लिए पसंदीदा स्थल के रूप में उभरा है.
राजधानी दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के सीईओ बंशीधर तिवारी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) के हाथों ये पुरस्कार ग्रहण किया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की नैसर्गिक सुंदरता बरबस फिल्मकारों को यहां शूटिंग के लिए आकर्षित करती है. फिल्मों व धारावाहिकों की शूटिंग के लिए अनुकूल माहौल यहां उपलब्ध है, उत्तराखंड की फिल्म नीति से आकर्षित होकर पिछले पांच वर्षों के दौरान ही छह सौ से अधिक फिल्मों व धारावाहिकों की यहां शूटिंग हुई है.
उत्तराखंड को मिला मोस्ट फिल्म फ्रेंडली (स्पेशल मेंशन) पुरस्कार सीईओ बंशीधर तिवारी ने बताया कि बताया कि वर्ष 2015 से लेकर अब तक उत्तराखंड में शूटिंग के लिए कुल 784 फिल्म अनुमति प्रमाणपत्र जारी किए गए हैं. अभी तक उत्तराखंड को बेस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट के अंतर्गत तीन बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में उत्तराखंड शूटिंग के लिहाज से फिल्म हब बनने जा रहा है. इससे उत्तराखंड में रोजगार के साधन बढऩे के साथ-साथ पर्यटन के क्षेत्र में भी भारी वृद्धि हो रही है.
पढ़ें- Congress President election : थरूर के मेनिफेस्टो में गलत मैप प्रकाशित, किया गया ठीक
वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर लिखा कि 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के अन्तर्गत मोस्ट फिल्म फ्रेंडली (स्पेशल मेंशन) ) पुरस्कार उत्तराखण्ड को प्राप्त हुआ है. यह समस्त देवभूमिवासियों के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण है. सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई.