उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली हादसा: 13 खबरों के जरिए जानें अब तक का अपडेट - Uttarakhand Glaciers Burst News Top ten updates

उत्तराखंड के चमोली में आए आपदा पर क्या कुछ अपडेट है, जानिए 13 बड़ी खबरें के जरिए.

uttarakhand-glaciers
13 खबरों के जरिए जानें अब तक का अपडेट

By

Published : Feb 8, 2021, 7:23 PM IST

  1. रेस्क्यू का पल-पल का अपडेट ले रहे PM मोदी, शाह समेत उत्तराखंड के MP संग की बैठक
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार चमोली आपदा से जुड़ा हर अपडेट खुद ले रहे हैं. रविवार को उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से चार बार फोन पर बात की थी. साथ ही उन्होंने राज्य को हर संभव मदद का भरोसा दिया था.
  2. ग्राउंड जीरो पर पहुंचे CM, पहले देहरादून में की समीक्षा बैठक, राहत के लिए 20 करोड़ दिए
    देहरादून में समीक्षा बैठक करने के बाद सीएम फिर से जोशीमठ पहुंच गए हैं. वो ग्राउंड जीरो से रेस्क्यू ऑपरेशन की पूरी जानकारी ले रहे हैं.
  3. ग्लेशियर टूटने से नहीं आई चमोली आपदा, मुख्यमंत्री ने बताई सही वजह
    मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को इसरो के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने स्पष्ट किया है कि तपोवन में नदी के तेज बहाव के चलते जो हादसा हुआ था वह ग्लेशियर टूटने से नहीं बल्कि नई बर्फ के नदी में गिरने के कारण हुआ था.
  4. इसरो ने जारी की सेटेलाइट तस्वीरें, चमोली आपदा के असली कारणों का लगा पता
    उच्च हिमालयी क्षेत्र में ग्लेशियर टूटने से आई आपदा को लेकर इसरो ने सैटेलाइट इमेज जारी की है. जिसके बाद चमोली में आई आपदा के कारणों का कुछ हद तक पता लग पाया है. इन तस्वीरों से चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं.
  5. एक क्लिक में पढ़ें चमोली त्रासदी की पूरी कहानी, जानें कब और कैसे हुई शुरुआत
    उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से आई आपदा ने काफी इलाके तबाह कर दिए हैं. आपदा के बाद से 202 लोग लापता हैं और कुल 19 शव बरामद हुए हैं. पढ़िए चमोली त्रासदी की पूरी कहानी का समय.
  6. उत्तराखंड के ये ग्लेशियर भी ला सकते हैं तबाही, ईटीवी भारत ने अक्टूबर में दिखाई थी रिपोर्ट
    उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से आई आपदा ने काफी इलाके को तबाह कर दिए हैं. उत्तराखंड के विशेषज्ञों ने सितंबर और अक्टूबर में ही तेजी से पिघलते ग्लेशियर को लेकर आगाह कर दिया था. ईटीवी भारत ने अक्टूबर में एक स्टोरी छापी थी, जिसमें इस बात की तस्दीक कर रहे हैं.
  7. ETV BHARAT ने दिखाई थी रिपोर्ट, तेजी से पिघल रहे हिमालयी ग्लेशियर
    चमोली के रैणी गांव में ग्लेशियर टूटने के बाद आई जल प्रलय में कई जिंदगियां लील गई. 170 से ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं. इस दैवीय आपदा से पहले ईटीवी भारत ने एक रिपोर्ट में आगाह किया था कि ग्लेशियर्स टूटने का खतरा है.
  8. सोनिया गांधी ने प्रीतम सिंह से की बात, चमोली आपदा की ली जानकारी
    आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में लोगों की मदद के लिए कांग्रेस ने कई वरिष्ठ नेताओं के नंबर भी जारी किए हैं. वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी भी अपने नेताओं से आपदा से जुड़ी पल-पल की जानकारी ले रही हैं.
  9. चमोली आपदा: काल के गाल से बाहर निकले मजदूर की कहानी, मौत को ऐसे दी मात
    चमोली आपदा में राहत और बचाव कार्य दूसरे दिन भी जारी है. अभी भी 200 से ज्यादा लोगों के टनल में फंसे होने का आशंका है. टनल से सकुशल निकाले गए एक मजदूर की कहानी उसी की जुबानी सुनिए.
  10. NTPC टनल में फंसे 30-35 लोगों को बचाना बड़ी चुनौती, ऑपरेशन में लगे हरक्यूलिस और चिनूक
    चमोली के जोशीमठ में आई आपदा में बचाव दल ने अब तक 19 शवों को बरामद कर लिया है. 202 लोगों के लापता होने की जानकारी है. सबसे बड़ी चुनौती इस वक्त तपोवन के एनटीपीसी पावर प्रोजेक्ट में फंसे 30 से 35 लोगों को रेस्क्यू करने में आ रही है.
  11. उमा भारती बोलीं- मुश्किल घड़ी में देश उत्तराखंड के साथ, इंसानी नुकसान की भरपाई मुश्किल
    सोमवार को हरिद्वार पहुंचीं पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने चमोली आपदा को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि इस मुश्किल घड़ी में पूरा देश उत्तराखंड के साथ खड़ा है.
  12. जोशीमठ जल प्रलयः तपोवन टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
    जोशीमठ जल प्रलय के दूसरे दिन भी राहत बचाव कार्य जारी है. अभी तपोवन टनल से लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है.
  13. हाल में हुई बर्फबारी से आई आपदा, बर्फ कॉम्पैक्ट होने का नहीं मिला समय- डॉ. डोभाल
    चमोली जिले के रैणी गांव में रविवार को आई आपदा की असल वजह जानने को लेकर वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी ने दो वैज्ञानिकों की टीमों को स्टडी के लिए रवाना किया है. इस आपदा को लेकर तमाम वैज्ञानिक अपने अलग-अलग तथ्य रख रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details