देहरादून: उत्तराखंड के लिए स्वास्थ्य विभाग से राहत भरी खबर आई है. राज्य को औषधि निर्माता कंपनी से 15000 ब्लैक फंगस के इंजेक्शन मिले हैं. जिसका जल्द ही राज्य भर के सीएमओ कार्यालय में वितरण किया जाएगा. उधर राज्य में वैक्सीनेशन को लेकर भी स्थिति ठीक नहीं है. प्रदेश में 18 से 44 साल की उम्र तक के लोगों के लिए वैक्सीन की काफी कम डोज बची हैं. 45 साल की उम्र से अधिक के व्यक्तियों के लिए भी राज्य में पर्याप्त डोज नहीं हैं.
उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के इंजेक्शन को लेकर मारामारी है. राजधानी देहरादून तक में इसके इंजेक्शन नहीं मिल पा रहे हैं. ऐसे में हालात यह है कि लोगों को सीएमओ कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद तीमारदार अपने मरीजों की जान बचाने के लिए इंजेक्शन नहीं जुटा पा रहे हैं. इन परेशानियों के बीच राज्य के लिए राहत भरी खबर यह है कि उधम सिंह नगर में औषधि निर्माता फर्म मैसर्स वीएचबी मेडी साइंसेज लिमिटेड से राज्य सरकार को 15000 इंजेक्शन मिल गए हैं. जिसको जल्द ही वितरित किया जाएगा.
पढ़ें-रामदेव के ठेंगे पर कोरोना कर्फ्यू के नियम, रोज जुटा रहे हजारों की भीड़, प्रशासन बेखबर