देहरादून: उत्तराखंड जनरल ओबीसी इम्प्लॉइज एशोसिएशन ने पदोन्नति में लगी रोक हटाने और आरक्षण पर रोक लगाने की मांग को लेकर सचिवालय कूच किया. जहां पहले से ही मौजूद पुलिस बल ने बैरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को सचिवालय से पहले ही रोक लिया. रोके जाने से नाराज प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर बैठकर ही एक सभा का आयोजन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा.
उत्तराखंड जनरल ओबीसी इम्प्लॉइज एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि पदोन्नति पर जो रोक लगी है. प्रदेश में उसे बिना आरक्षण के खोला जाए. सामान्य और ओबीसी वर्ग के कर्मचारियों ने रैली निकालकर सरकार को ये संदेश देने की कोशिश की है कि कम से कम सरकार इन वर्गों की पीड़ा को समझते हुए जो पदोन्नति में रोक लगी है, उसे बिना आरक्षण के खोले .