देहरादून:कांग्रेस में लगातार उपेक्षित होने के बाद अब पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय सपा प्रमुख अखिलेश यादव से लखनऊ में मिले हैं. किशोर उपाध्याय की यह मुलाकात कल लखनऊ में हुई है. जिसके बाद प्रदेश में चर्चाएं हैं कि क्या किशोर उपाध्याय अब अखिलेश की साइकिल पहाड़ पर चढ़ाना चाहते हैं.
बता दें कि उत्तराखंड कांग्रेस में लगातार किशोर उपाध्याय की अनदेखी की जा रही है. ऐसे में चुनाव नजदीक आते ही वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत और किशोर उपाध्याय के बीच अब तल्खियां भी बढ़ गई हैं. दोनों नेता एक-दूसरे पर फब्तियां कसते भी नजर आ रहे हैं. वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात को लेकर जब ईटीवी भारत ने किशोर उपाध्याय से बात की तो उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव कोई अछूत नहीं हैं, उनसे मुलाकात हो सकती है.
किशोर ने आगे कहा कि उनकी मुलाकात अखिलेश के साथ-साथ ममता बनर्जी से भी हुई है. यह मुलाकात राजनीतिक नहीं है बल्कि इन नेताओं से वह इसलिए मुलाकात कर रहे हैं क्योंकि इनकी पार्टी के विधायक विधानसभा और सांसद लोकसभा में बैठे हुए हैं. ऐसे में जंगल, पहाड़ और गंगा को बचाने का दायित्व भी इन लोगों का ही है और वह अपने इसी मुद्दों को लेकर वह अखिलेश यादव से मिले हैं.