वाराणसी: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ कथित यौन शोषण मामले पर पहलवानों के विरोध प्रदर्शन पर बड़ा बयान दिया है. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा पहलवानों ने पहले जैसे कहा वैसे ही जांच चल रही है. उन्हें जांच पर भरोसा होना चाहिए, लेकिन बीच में पहलवान दूसरी जगह कूद पड़े. इस मामले में पहलवानों को राजनीति नहीं करनी चाहिए. वहीं, त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अमेरिका में राहुल गांधी के दिए बयान की भी निंदा की है. उन्होंने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें अपने देश की बुराई दूसरे देश में जाकर नहीं करनी चाहिए.
पूर्वांचल के दौरे पर त्रिवेंद्र सिंह: बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इन दिनों यूपी के पूर्वांचल के दौरे पर है. इस दौरे के दौरान शुक्रवार को त्रिवेंद्र सिंह रावत वाराणसी पहुंचे थे, जहां पत्रकारों ने उनसे बृजभूषण सिंह और राहुल गांधी को लेकर कई सवाल किए थे.
पढ़ें-Wrestlers Protest: होटल में महिला पहलवानों के बीच लुंगी पहन कर घूमते थे बृजभूषण, गलत तरीके से छूते थे
कथित यौन शोषण में फंसे बृजभूषण सिंह को लेकर जब त्रिवेंद्र सिंह रावत से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पहलवानों को जो मेडल मिले है, उसका उन्हें सम्मान करना चाहिए. पहलवानों को देश और जनता में सम्मान दिया है, तो उसमें राजनीति नहीं घूसनी चाहिए.