मसूरी: उत्तराखंड में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत मंगलवार 24 जनवरी को मसूरी पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी सरकार पर तमाम मुद्दों को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. हरक सिंह रावत ने कहा कि ये सरकार हर क्षेत्र में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है. जोशीमठ आपदा और सरकारी नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया में ये सरकार फेल साबित हुई है.
2024 के चुनाव को लेकर किया दावा:वहीं, हरक सिंह रावत ने दावा किया है कि आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 100 से ज्यादा सीटों का नुकसान होने जा रहा है, जिसका फायदा कांग्रेस को मिलेगा. उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में 150-250 के बीच में कांग्रेस की सीटें आ रही हैं. हरक सिंह रावत का कहना है कि यदि 2019 में पुलवामा हमला नहीं होता तो बीजेपी को 100 सीट का नुकसान होता. पुलवामा के कारण चुनाव भारत-पाकिस्तान का हो गया, जिसका भाजपा को सीधा फायदा हुआ. लेकिन हर बार इस तरीके का टोटका काम नहीं करता है. 2024 के चुनाव में कांग्रेस को फायदा होने जा रहा है.
पढ़ें-हरक सिंह को लेकर नरम पड़े दलीप रावत के तेवर, कहा- हरक का नहीं गलत कामों का है विरोध
सरकार पर उठाए सवाल: उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में उत्तराखंड का दुर्भाग्य है कि सरकार कोई भी पेपर निष्पक्ष रूप से नहीं करा पा रही है. हाल ही में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग का जो पटवारी भर्ती का पेपर लीक हुआ है, उसने बीजेपी सरकार के जीरो टॉलरेंस की नीति की पोल खोल दी है.
हरक सिंह रावत ने कहा कि पूर्व में जब भी कोई बड़ा हादसा या घोटाला होता था तो उस मंत्रालय से संबंधित मंत्री तत्काल इस्तीफा दे दिया करते थे. परंतु भर्ती घोटाले को लेकर संबधित मंत्री और अधिकारियों पर कोई कार्रवाही क्यों नहीं की गई? उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों की भर्ती प्रकिया में बिना अधिकारियों के कोई धांधली नहीं हो सकती है. ऐसे में उत्तराखंड की सरकार पूरी तरीके से फेल हो चुकी है.
पढ़ें-हरिद्वार पंचायत चुनाव में हार के लिए तैयार थे हम, कांग्रेस नेता बोले- हर हाल में भाजपा की जीत थी तय