उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वन कर्मियों से वसूली नहीं होने देगा वन निगम, ऑडिट आपत्तियों को करेगा खारिज - uk forest minister harak singh rawat

वन मंत्री हरक सिंह रावत ने निगम कर्मियों को ऑडिट आपत्तियों के तहत वसूली करने का आदेश दिए हैं.

etv bharat
वन मंत्री हरक सिंह रावत

By

Published : Feb 21, 2020, 5:11 PM IST

देहरादून : उत्तराखंड वन विकास निगम कर्मियों से वसूली को लेकर वन मंत्री ने दिशा निर्देश दे दिए हैं. वन निगम ने स्पष्ट कर दिया है कि कर्मियों से ऑडिट आपत्तियों के तहत वसूली के खिलाफ पूरा प्रयास करेगा. फिलहाल वन निगम के करीब 1300 कर्मियों से वसूली के आदेश जारी किए गए हैं.

वन कर्मियों से वसूली नहीं होने देगा वन निगम

ये भी पढ़ें:HRD मिनिस्टर निशंक पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने वाले पोर्टल संचालक पर मुकदमा

वन मंत्री हरक सिंह रावत ने वन निगम कर्मचारियों के हक में ऑडिट आपत्तियों को खारिज किये जाने के आदेश दिए है. बता दें कि कर्मियों को पहले दिए गए भत्तों पर ऑडिट आपत्ति लगने के बाद न केवल बढ़े हुए भत्तों पर रोक लगा दी गई है. बल्कि अब तक की बढ़ी हुई राशि की वसूली के आदेश भी दिए गए हैं. वसूली की कार्रवाई की जद में वन निगम के करीब 1300 कर्मचारी पर आंच आ रही हैं. लेकिन अब वन प्रबंधन को वन मंत्री ने सभी ऑडिट आपत्तियों को खारिज करने के लिए आगे की कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं.

ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि कर्मियों से ग्रेड पे और भत्तों पर वसूली किये जाने की जरूरत क्यों पड़ रही है? कर्मियों को बढ़े हुए वेतन और भत्ते का लाभ देने से पहले वित्तीय स्तर पर होमवर्क क्यों नहीं किया जा रहा है?

ये भी पढ़ें:पूर्व कैबिनेट मंत्री ने भाजपा पर साधा निशाना, उठाया गैरसैंण को राजधानी बनाने का मुद्दा

इस मामले में उत्तराखंड के वन मंत्री हरक सिंह रावत का कहना है कि किसी भी वन कर्मचारी से एकाएक वसूली नहीं की जा सकती है. जिस ऑडिट में कोई आपत्ति आई हैं तो उनको खारिज भी करवाया जा सकता है. वन निगम में कर्मचारियों से वसूली और दूसरे कई मामले आते रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details