देहरादून:हिमालय जितना विशाल है, पृथ्वी पर जीवन के लिए उसका महत्व उससे भी कहीं बड़ा है. लेकिन इंसानी गलतियों ने हिमालय पर एक नए खतरे को पैदा कर दिया है. ऐसा नहीं कि इसका अंदेशा किसी को ना हो. वैज्ञानिक इस खतरे को बार-बार जाहिर करते रहे हैं. आज बात उस नए खतरे को लेकर है जो उत्तराखंड में इस समय सबसे बड़ी समस्या के रूप में दिखाई दे रहा है. दरअसल, उत्तराखंड के जंगल इन दिनों खूब धधक रहे हैं. पहाड़ों पर आग की लपटें आसमान को छू रही हैं. इससे धुएं का गुबार चारों तरफ फैल रहा है. बस इस नए खतरे की शुरुआत यहीं से हो रही है.
हम बात करने जा रहे हैं हिमालय के उस जानी दुशमन की, जो धीरे-धीरे हिमालय का अस्तित्व मिटाने पर तुला हुआ है. हिमालय के इस दुश्मन नम्बर वन का पता लगाया है वाडिया भू विज्ञान संस्थान उत्तराखंड के वैज्ञानिकों ने. हिमालय और इसके ग्लेशियर पर लंबे समय से शोध कर रहे वैज्ञानिक मानते हैं कि हिमालय की सफेद चोटियों पर ब्लैक कार्बन अपने पांव पसार रहा है. हिमालय में कार्बन की मात्रा सामान्य से ढाई गुना बढ़कर 11800 नैनोग्राम/घन मीटर जा पहुंची है. यह ग्लेशियर की बर्फ को पिघलाने में आग में घी काम कर रही है. तापमान बढ़ने से पूरे हिमालय का इको सिस्टम प्रभावित हो रहा है.
बर्फ को तेजी से पिघला रहा ब्लैक कार्बन:खास बात यह है कि इन दिनों जंगलों में लगी आग इस ब्लैक कार्बन को हिमालय पर बढ़ा रही है. आपको बता दें कि पहले भी ब्लैक कार्बन को लेकर वाडिया भू विज्ञान केन्द्र ने गंगोत्री के चीड़ बासा व भोज बासा क्षेत्र में कॉर्बन की मात्रा नापने के लिए अपने यंत्र स्थापित किए थे, जिसमें चौंकाने वाले तथ्य सामने आये थे. वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान के पूर्व वैज्ञानिक डॉ बीपी डोभाल (Scientist Dr BP Doval) कहते हैं कि उत्तराखंड में जंगलों की आग हिमालय पर कार्बन को बढ़ा रही है. इससे सूर्य की किरणें रिफ्लेक्ट होने के बजाय कार्बन उसे एब्जॉर्ब कर रहा है, जिसके कारण ग्लेशियर के और भी तेजी से पिघलने की आशंका बढ़ गई है.
पढ़ें- ग्लेशियरों के खत्म होने के बाद भी बना रहेगा नदियों का अस्तित्व, जानिए क्या है वजह ?
हिमालय रेंज में बढ़ रही ब्लैक कार्बन की मात्रा:हिमालय रेंज में ब्लैक कार्बन की मात्रा में काफी वृद्धि हो रही है. इसकी मात्रा 11800 नैनोग्राम/घन मीटर दर्ज की गई. सामान्य रूप यह मात्रा लगभग एक हजार नैनोग्राम होनी चाहिए. तापमान बढ़ने से ग्लेशियरों से बर्फ पिघलने का सिलसिला पहले से ही जारी है. यह कार्बन संवेदनशील ग्लेशियरों के लिए अधिक घातक साबित होगा. विश्व में तेजी से हो रहे जलवायु परिवर्तन का सबसे ज्यादा और सीधा प्रभाव हिमालय पर पड़ रहा है.