उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पर्वतारोहियों के लिये 42 नई चोटियों को मिली मंजूरी, वन विभाग ने भी मांगी लिस्ट - उत्तराखंड में ट्रैकिंग करने वालों के लिए अच्छी खबर

वन विभाग मंजूरी वाली 42 चोटियों की सूची पर्यटन विभाग से मंगा रहा है. ताकि वन क्षेत्र में होने की स्थिति में यहां पर पर्वतारोहियों को वन विभाग भी जाने की अनुमति दे सके. राज्य में अब तक 84 चोटियां पर्वतारोहियों के लिए मौजूद थीं, लेकिन अब इसकी संख्या 100 से ज्यादा हो जाएगी.

uttarakhand-forest-department-will-also-approve-approved-new-peaks
वन विभाग भी देगा स्वीकृत नई चोटियों को मंजूरी

By

Published : Jan 29, 2021, 6:02 PM IST

Updated : Jan 29, 2021, 7:41 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में पर्यटकों के लिए ट्रैकिंग करना मुख्य आकर्षण का केंद्र रहता है. हालांकि राज्य में 70% वन क्षेत्र होने के कारण कई बार वन कानून की मुश्किलें इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने में रोड़ा बनती भी दिखाई देती हैं. मगर केंद्र सरकार की तरफ से पर्वतारोहियों और ट्रैकिंग करने वालों के लिए प्रदेश में 42 नई चोटियों को मंजूरी दी गई है. इस विषय पर फिलहाल वन विभाग चिन्हित की गई नई चोटियों को लेकर राज्य स्तर पर अपने नियमों में संशोधन की भी तैयारी कर रहा है.

वन विभाग भी देगा स्वीकृत नई चोटियों को मंजूरी

प्रदेश में हर साल ट्रैकिंग या पर्वतारोहण के लिए बड़ी संख्या में न केवल उत्तराखंड बल्कि देश और विदेशों से भी पर्यटक आते हैं. पर्यटन विभाग की तरफ से यूं तो राज्य में कई ट्रैकिंग रूट तय किए गए हैं. विभिन्न ऊंची चोटियों पर भी पर्वतारोहियों को तमाम सुविधाओं के साथ जाने की अनुमति दी गई है. इस बीच केंद्र की तरफ से अच्छी खबर यह है कि 42 नई चोटियों को भी अब पर्वतारोहण के लिए खोल दिया गया है.

पढ़ें-महिला कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ किया प्रदर्शन, फूंका भाजपा सरकार का पुतला

फिलहाल वन विभाग मंजूरी वाली 42 चोटियों की सूची पर्यटन विभाग से मंगा रहा है. ताकि वन क्षेत्र में होने की स्थिति में यहां पर पर्वतारोहियों को वन विभाग भी जाने की अनुमति दे सके. राज्य में अब तक 84 चोटियां पर्वतारोहियों के लिए मौजूद थीं, लेकिन अब इसकी संख्या 100 से ज्यादा हो जाएगी.

पढ़ें-हरिद्वार महाकुंभ: स्वास्थ्य सुविधाओं की निगरानी करेगा केंद्र, दिल्ली एम्स करेगी मॉनिटरिंग

वैसे आपको बता दें कि वन विभाग अपने स्तर पर भी राज्य में विभिन्न चोटियों पर पर्वतारोहियों और ट्रैकिंग करने वालों के लिए कुछ खास करने जा रहा है. इसमें उन कठिन नियमों का सरलीकरण करना है जिनके चलते पर्वतारोहियों को ट्रैकिंग के दौरान दिक्कतें आती हैं. इसके लिए बकायदा वन विभाग एक कमेटी गठित कर चुका है. इस कमेटी की रिपोर्ट के बाद विभिन्न संशोधनों को लेकर दिए जाने वाले सुझावों पर काम किया जाएगा.

Last Updated : Jan 29, 2021, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details