देहरादून: उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए वन विभाग ने एक बड़ी धनराशि प्रभागीय वन अधिकारियों को आवंटित की है. साथ ही इससे संबंधित कार्य योजना को लेकर दिशा निर्देश भी जारी किये हैं. वन विभाग ने कुल 39.79 करोड़ की धनराशि जारी किए हैं.
बता दे कि देहरादून में कुछ दिन पहले ही एक हाथी ने युवक की जान ले ली थी. वहीं, प्रदेश के कई क्षेत्रों से गुलदार के हमले की भी खबरें मिलती रही हैं. वन्यजीवों का इंसानों के साथ संघर्ष कोई नई बात नहीं है, लेकिन वक्त के साथ-साथ इसको लेकर खतरा बढ़ता जा रहा है. तमाम प्रयासों के बावजूद भी मानव वन्यजीव संघर्ष के आंकड़े कम नहीं हो रहे हैं.
इसको देखते हुए वन विभाग ने बजट जारी किया है. वन विभाग ने कुल 39.79 करोड़ की धनराशि विभिन्न प्रभागीय वन अधिकारियों और निदेशकों को आवंटित किए हैं. इसमें सोलर और इलेक्ट्रिसिटी सहित अन्य फेंसिंग के लिए कुल 19.35 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं. जिसके जरिए 280.49 किलोमीटर क्षेत्र में फेंसिंग की जाएगी.