उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मानव वन्यजीव संघर्ष पर लगेगी लगाम, वन विभाग ने जारी किया बजट - Forest Department released budget for human wildlife conflict

उत्तराखंड वन विभाग ने मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए 39.79 करोड़ की धनराशि जारी किए हैं.

uttarakhand-forest-department-released
मानव वन्यजीव संघर्ष पर लगेगी लगाम

By

Published : Sep 16, 2021, 8:44 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 9:28 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए वन विभाग ने एक बड़ी धनराशि प्रभागीय वन अधिकारियों को आवंटित की है. साथ ही इससे संबंधित कार्य योजना को लेकर दिशा निर्देश भी जारी किये हैं. वन विभाग ने कुल 39.79 करोड़ की धनराशि जारी किए हैं.

बता दे कि देहरादून में कुछ दिन पहले ही एक हाथी ने युवक की जान ले ली थी. वहीं, प्रदेश के कई क्षेत्रों से गुलदार के हमले की भी खबरें मिलती रही हैं. वन्यजीवों का इंसानों के साथ संघर्ष कोई नई बात नहीं है, लेकिन वक्त के साथ-साथ इसको लेकर खतरा बढ़ता जा रहा है. तमाम प्रयासों के बावजूद भी मानव वन्यजीव संघर्ष के आंकड़े कम नहीं हो रहे हैं.

इसको देखते हुए वन विभाग ने बजट जारी किया है. वन विभाग ने कुल 39.79 करोड़ की धनराशि विभिन्न प्रभागीय वन अधिकारियों और निदेशकों को आवंटित किए हैं. इसमें सोलर और इलेक्ट्रिसिटी सहित अन्य फेंसिंग के लिए कुल 19.35 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं. जिसके जरिए 280.49 किलोमीटर क्षेत्र में फेंसिंग की जाएगी.

वन विभाग ने जारी किया बजट.

ये भी पढ़ें:त्रिवेंद्र सरकार में आए 'लापता' इंवेस्टर्स खोजेंगे धामी, चुनाव से पहले फिर होगा कॉन्क्लेव

वहीं, 4.43 करोड रुपए से 1393.40 किलोमीटर क्षेत्र में एलीफेंट प्रूफ ट्रेंच भी तैयार किया जाएगा. मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए वाइल्ड एनिमल से जुड़े रिहैबिलिटेशन सेंटर्स काफी बेहतर होना जरूरी है. इसके लिए 5 करोड़ आवंटित किए गए हैं. साथ ही बंदर वालों के लिए भी 5 करोड़ रुपए दिए गए हैं.

वन विभाग की तरफ से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथी उन्हें वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन फोर्स के रूप में तैनात किया जा रहा है. प्रमुख वन संरक्षक ने अधिकारियों को इस बजट से बेहतर कार्य योजना तैयार करने और इसके बेहतर लाभ लेने के निर्देश दिए.

Last Updated : Sep 16, 2021, 9:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details