उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड वन महकमे ने छठे गुलदार पर लगाया रेडियो कॉलर, हर गतिविधि पर पैनी नजर - उत्तराखंड वन विभाग लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड वन महकमे ने छठे गुलदार पर रेडियो कॉलर लगा लिया है. इससे उसकी हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा सकेगी.

uttarakhand forest department radio collared sixth leopard
छठे गुलदार पर लगाया रेडियो कॉलर

By

Published : Jan 24, 2021, 7:12 PM IST

देहरादून: इन दिनों प्रदेश में गुलदारों को रेडियो कॉलर लगाया जा रहा है ताकी वन महकमे को गुलदारों की गतिविधइयों का पता चल सके. इस कड़ी में कालसी में छठे गुलदार को रेडियो कॉलर लगाया गया. जिसके बाद गुलदार को तीमली के जंगल में छोड़ा गया है.

बता दें कि वन महकमा इन दिनों गुलदारों की स्टडी कर रहा है. जिसके लिए गुलदारों पर रेडियों कॉलर लगाए जा रहे हैं, ताकी उनकी हर एक गतिविधि पर नजर रखी जा सके. बता दें कि कुछ दिन पहले विकास नगर के कालसी वन प्रभाग क्षेत्र के रुद्रपुर गांव में गुलदार ने दस्तक दी थी, जिसके बाद आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल था.

छठे गुलदार पर लगाया रेडियो कॉलर

पढ़ें-फरवरी से देश के 57 बड़े स्टेशनों पर IRCTC शुरू करेगा ई-कैटरिंग सेवा

वहीं, गुलदार की मौजूदगी की सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू किया था. जिसके बाद गुलदार पर आज वन विभाग की टीम ने रेडियो कॉलर लगाया है. यह प्रदेश का छठा गुलदार है जिसपर रेडियो कॉलर लगाया गया है.

पढ़ें-सीएम त्रिवेंद्र के एक्शन पर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- पिछले चार सालों से एक्टिव रहते तो बेहतर होता

ऐसे में वन विभाग की टीम लगातार रेडियो कॉलर किए गए गुलदारों की मॉनिटरिंग कर रही है ताकी भविष्य में इन्हें आबादी वाले इलाकों से दूर रखा जा सके, जिसके लिए वन विभाग की टीम इनकी हर मूवमेंट की स्टडी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details