देहरादूनःअगर आप जंगल सफारी और जंगली जानवरों का दीदार करना चाहते है तो ये खबर आपके लिए है. उत्तराखंड वन विभाग जल्द ही कोटद्वार से जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का रिसेप्शन द्वार खोलने जा रहा है. जिससे पर्यटकों का सफारी करना आसान हो जाएगा. वहीं, दिल्ली से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचकर 1 से 2 घंटों में सीधे कोटद्वार से जिम कॉर्बेट पार्क में प्रवेश कर सकेंगे.
बता दें की वर्तमान में सैलानी केवल रामनगर से ही कॉर्बेट नेशनल पार्क में प्रवेश कर सकते हैं. ऐसे में यदि कोई यात्री दिल्ली से रामनगर का रुख करता है तो उसे लगभग 200 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है. वहीं, अब कोटद्वार से ही जिम कॉर्बेट का प्रवेश द्वार खुल जाएगा. इससे सैलानियों के समय की काफी बचत होगी.