उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बीच अलर्ट पर वन विभाग, फायर सीजन को लेकर तैयारी पूरी

आने वाले फायर सीजन को लेकर उत्तराखंड वन विभाग पूरी तरह से अलर्ट है.

प्रमुख वन संरक्षक जयराज
प्रमुख वन संरक्षक जयराज

By

Published : May 3, 2020, 8:37 PM IST

Updated : May 3, 2020, 10:56 PM IST

देहरादून: तीसरे दौर के लॉकडाउन के बीच प्रदेश के वन महकमे ने भी अपने काम काज को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. खास तौर से आने वाले फायर सीजन को लेकर उत्तराखंड वन विभाग पूरी तरह से अलर्ट है.

लॉकडाउन के बीच अलर्ट पर वन विभाग

प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने बताया कि वन विभाग पर लॉकडाउन लागू नहीं होता है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से आवश्यक सेवाओं में पुलिस, स्वास्थ्य और अन्य सेवाएं हैं, उसी तरह से वन विभाग भी आवश्यक सेवाओं के दायरें में आता है. प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने बताया कि वन विभाग के ऊपर दुर्लभ वन्य जीवों के सरक्षंण की जिम्मेदारी है, वन संपदा को बचाना है तो वन विभाग लगातार सक्रीय है.

पढ़े: सेना ने कोरोना वॉरियर्स का अनोखे तरीके से किया सम्मान, कैबिनेट मंत्री कौशिक का सलाम

प्रमुख वन संरक्षक ने बताया कि वन विभाग फायर सीजन को लेकर पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने बताया कि हर साल आने वाले दिन उत्तराखंड में वनाग्नी को लेकर अत्यधिक संवेदनशील होते हैं, लिहाजा इस मामले में बिल्कुल भी लापरवाही बरतने की गुजाइंश नहीं है.

Last Updated : May 3, 2020, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details