देहरादूनः सिडकुल लंबे समय से मेडिकल डिवाइस पार्क बनाने का काम कर रहा है. जिसके लिए अब तक सिडकुल के अधिकारियों द्वारा दूसरे राज्यों में जाकर स्टडी भी की जा चुकी है. अब स्टडी पूरी होने के बाद जल्द ही हरिद्वार के बीएचईएल में सिडकुल द्वारा हेल्थ उपकरणों के लिए मेडिकल डिवाइस पार्क स्थापित किया जाएगा. जिस पर भारत सरकार से अनुमति मिलने के बाद जल्द काम शुरू हो जाएगा.
मेडिकल डिवाइस पार्क तैयार करने के संबंध में ईटीवी भारत से जानकारी साझा करते हुए सिडकुल के एमडी एसए मुरुगेशन ने बताया कि जल्द ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा. जिसकी डीपीआर भी तैयार कर ली गई है. भारत सरकार भी 40 करोड़ से ज्यादा की अनुदान राशि प्रोजेक्ट के लिए अवमुक्त कर रही है.
पढ़ेंः त्रिवेंद्र सरकार जल्द खोलने जा रही है नौकरियों का पिटारा, सोलर प्लांट पर भी तेजी से हो रहा काम
गौरतलब है कि ये प्रदेश का पहला और देश का दूसरा मेडिकल डिवाइस पार्क होगा. वर्तमान समय में चेन्नई में देश का एकमात्र मेडिकल डिवाइस पार्क स्थित है. इस पार्क के बनने से राज्य में लोगों को सस्ती दरों पर मेडिकल उपकरण उपलब्ध हो सकेंगे.