उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड सरकार यहां बनाएगी राज्य का पहला हाईटेक स्कूल, गरीब और प्रतिभाशाली छात्रों को मिलेगी प्राथमिकता

उत्तराखंड सरकार प्रदेश का पहला हाईटेक स्कूल स्थापित करने जा रही है, जिसमें गरीब परिवारों के छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी. पौड़ी के जहरीखाल में स्कूल को तैयार किया जाएगा.

उत्तराखंड सरकार बनाएगी राज्य का पहला हाईटेक स्कूल.

By

Published : Oct 23, 2019, 4:28 PM IST

Updated : Oct 23, 2019, 4:51 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को राज्य सरकार तोहफा देने जा रही है. इसके तहत प्रदेश सरकार पौड़ी जिले के जहरीखाल में हाईटेक स्कूल का निर्माण करवाएगी. जिसमें छात्रों को बेहतर शिक्षा के लिए माहौल दिया जाएगा.

पढ़ें-पांडुलिपि को वैज्ञानिक तरीके से संरक्षण पर दिया गया जोर, जानिए क्यों किया जा रहा ये काम

बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आदेश पर उनके गृह जनपद में ऐसा राज्य का पहला स्कूल खोलने की तैयारी है. इस स्कूल में छात्र कक्षा 6 में प्रवेश ले सकेंगे. वहीं प्रवेश के लिए छात्रों को परीक्षा देनी होगी, जिसमें प्रतिभाशाली छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा. राज्य के हाईटेक इस पहले स्कूल को स्थापित करने का मकसद प्रतिभाशाली आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को बेहतर शिक्षा मुहैया कराना है.


वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि सरकार के पास जहरीखाल में भवन मौजूद है और इसी भवन मे हाईटेक स्कूल को स्थापित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि स्कूल में वैसी सभी सुविधाएं दी जाएंगी जो हाईटेक स्कूल के लिए जरूरी हैं. देखा जाए तो सरकार एक तरह से निजी स्कूलों की तरह पहले हाईटेक स्कूल खोलने जा रही है.

Last Updated : Oct 23, 2019, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details