देहरादून: उत्तराखंड में अब जल्द ही खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने और उनकी खेल प्रतिभा को निखारने के लिए चंपावत के लोहाघाट में पहला गर्ल्स स्पोर्ट्स कॉलेज बनने जा रहा है. गर्ल्स स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए भूमि के हस्तांतरण की प्रक्रिया को पूर्ण कर ली गई है. पूर्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी ने लोहाघाट में पहले गर्ल्स स्पोर्ट्स कॉलेज बनाये जाने की घोषणा की थी. जिसके लिए भूमि का चयन किया जा रहा था. अब भूमि मिलने के साथ ही उसके हस्तांतरण की सम्पूर्ण प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.
खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया प्रदेश की समस्त बालिकाओं के लिए बेहद खुशी का विषय है कि जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्पोर्ट्स कॉलेज का भूमि पूजन करेंगे. उन्होंने कहा देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज की तर्ज पर ही इस बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज का निर्माण कार्य किया जाएगा. यह स्पोर्ट्स कॉलेज आवासीय भी होगा. जहां बालिकाओं के पढ़ने, खेलने के साथ ही आवास की सुविधा भी होगी.