उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोहाघाट में खुलेगा उत्तराखंड का पहला गर्ल्स स्पोर्ट्स कॉलेज, पूरी हुई लैंड ट्रांसफर की प्रक्रिया - Lohaghat Sports College

Uttarakhand first girls sports college, girls sports college उत्तराखंड में पहला गर्ल्स स्पोर्ट्स कॉलेज बनने जा रहा है. गर्ल्स स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए लोहाघाट में भूमि हस्तांतरण का काम पूरा हो गया है. जल्द सीएम धामी भूमि पूजन कर प्रदेश के पहले गर्ल्स स्पोर्ट्स कॉलेज का शिलान्यास करेंगे.

Etv Bharat
लोहाघाट में खुलेगा उत्तराखंड का पहला गर्ल्स स्पोर्ट्स कॉलेज

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 11, 2024, 4:15 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में अब जल्द ही खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने और उनकी खेल प्रतिभा को निखारने के लिए चंपावत के लोहाघाट में पहला गर्ल्स स्पोर्ट्स कॉलेज बनने जा रहा है. गर्ल्स स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए भूमि के हस्तांतरण की प्रक्रिया को पूर्ण कर ली गई है. पूर्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी ने लोहाघाट में पहले गर्ल्स स्पोर्ट्स कॉलेज बनाये जाने की घोषणा की थी. जिसके लिए भूमि का चयन किया जा रहा था. अब भूमि मिलने के साथ ही उसके हस्तांतरण की सम्पूर्ण प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.

खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया प्रदेश की समस्त बालिकाओं के लिए बेहद खुशी का विषय है कि जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्पोर्ट्स कॉलेज का भूमि पूजन करेंगे. उन्होंने कहा देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज की तर्ज पर ही इस बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज का निर्माण कार्य किया जाएगा. यह स्पोर्ट्स कॉलेज आवासीय भी होगा. जहां बालिकाओं के पढ़ने, खेलने के साथ ही आवास की सुविधा भी होगी.

पढे़ं-आज होगी धामी कैबिनेट की साल 2024 की पहली बैठक, कई महत्वपूर्ण फैसलों पर लग सकती है मुहर

रेखा आर्य ने बताया इस कॉलेज में उच्चस्तर की सुविधाएं विकसित की जाएंगी. जिससे बालिकाओं को अपने खेल कौशल को निखारने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा राज्य सरकार खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है. उन्होंने कहा आज हमारी बालिकाएं अपने खेल से राज्य व देश का नाम रोशन कर रही हैं. ऐसे में यह बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज उनके लिए एक मील का पत्थर साबित होगा.यहां छात्राओं को सन्तुलित भोजन, आवास, खेल किट्स, कॉलेज यूनीफार्म, पाठ्य-पुस्तकें एवं लेखन-सामग्री, पुस्तकालय तथा चिकित्सा सहायता आदि निःशुक प्राप्त होंगी. यहां पर सभी प्रकार के खेल, शिक्षा और उच्चकोटि की सुविधाएं भी छात्राओं को मिलेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details