उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुनि की रेती में बनेगा प्रदेश का पहला इको पार्क, उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू होंगे पर्यटक - उत्तराखंड की संस्कृति

मुनि की रेती में 40 करोड़ रुपए की लागत से 20 हेक्टेयर भूमि पर इको पार्क बनाया जाएगा. जहां सभी भवन उत्तराखंड की संस्कृति के आधार पर बनाए जाएंगे.

eco park
इको पार्क

By

Published : Feb 12, 2020, 9:13 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड को आयुष प्रदेश के तौर पर विकसित करने के लिए सूबे की त्रिवेंद्र सरकार लगातार प्रयासरत है. इसी कड़ी में जल्द ही मुनि की रेती में 20 हेक्टेयर वन भूमि पर प्रदेश का पहला इको पार्क का निर्माण किया जाएगा. जिसका प्रस्ताव पारित हो चुका है.

बता दें कि करीब 40 करोड़ रुपए की लागत से 20 हेक्टेयर भूमि पर इको पार्क बनाया जाएगा. जिसमें सभी भवन उत्तराखंड की संस्कृति के आधार पर बनाए जाएंगे. जिससे पर्यटक उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू हो सकें. इस इको पार्क में पर्यटक विभिन्न प्रकार की हर्बल जड़ी-बूटियों और वनस्पतियों की जानकारी भी ले सकेंगे. साथ ही योग प्रेमियों के लिए योग शिविर भी लगाए जाएंगे.

मुनिकीरेती में बनाया जाएगा इको पार्क.

ये भी पढ़ेंःमहाकुंभ 2021 में शंखनाद से बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक साथ गूंजेंगे 1001 शंख

वन मंत्री हरक सिंह रावत ने बताया कि मुनि की रेती स्थित सुशीला तिवारी हर्बल गार्डन से 10 हेक्टेयर वन भूमि को जोड़कर इको पार्क तैयार किया जाएगा. जिसका प्रस्ताव शासन स्तर पर पारित हो चुका है. जबकि, शुरुआती कार्य के लिए राज्य सरकार की ओर से 5 करोड़ रुपए भी अवमुक्त किए जा चुके हैं. जल्द ही इस पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details