देहरादूनः उत्तराखंड को आयुष प्रदेश के तौर पर विकसित करने के लिए सूबे की त्रिवेंद्र सरकार लगातार प्रयासरत है. इसी कड़ी में जल्द ही मुनि की रेती में 20 हेक्टेयर वन भूमि पर प्रदेश का पहला इको पार्क का निर्माण किया जाएगा. जिसका प्रस्ताव पारित हो चुका है.
बता दें कि करीब 40 करोड़ रुपए की लागत से 20 हेक्टेयर भूमि पर इको पार्क बनाया जाएगा. जिसमें सभी भवन उत्तराखंड की संस्कृति के आधार पर बनाए जाएंगे. जिससे पर्यटक उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू हो सकें. इस इको पार्क में पर्यटक विभिन्न प्रकार की हर्बल जड़ी-बूटियों और वनस्पतियों की जानकारी भी ले सकेंगे. साथ ही योग प्रेमियों के लिए योग शिविर भी लगाए जाएंगे.