उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अगले सप्ताह तक प्रदेश को मिलेगा पहला चाइल्ड फ्रेंडली थाना, CM करेंगे शुभारंभ - देहरादून लेटेस्ट न्यूज

प्रदेश का पहला चाइल्ड फ्रेंडली थाना जल्द ही शुरू होने जा रहा है. कुछ निर्माण कार्य लंबित हैं. जिन्हें पूरा कर दिया जाएगा. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इसका शुभारंभ करेंगे.

child friendly thana
child friendly thana

By

Published : Dec 9, 2020, 4:00 PM IST

Updated : Dec 9, 2020, 5:12 PM IST

देहरादूनःप्रदेश को जल्द ही चाइल्ड फ्रेंडली थाने की सौगात मिलने वाली है. हालांकि निर्माण कार्यों में देरी की वजह से इसे शुरू होने में देरी लग रही है. इसी कड़ी में बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने डालनवाला कोतवाली में तैयार किए जा रहे चाइल्ड फ्रेंडली थाने का निरीक्षण किया. उन्होंने उम्मीद जताई की अगले सप्ताह तक सभी कार्यों को अंतिम रुप देकर चाइल्ड फ्रेंडली थाने की शुरुआत कर दी जाएगी. उनके साथ मेयर सुनील गामा भी मौजूद थे.

चाइल्ड फ्रैंडली थाने के अंदर की तस्वीर.

इस चाइल्ड फ्रेंडली थाने में बालक और बालिकाओं के लिए दो अलग सेगमेंट तैयार किए जा रहे हैं. जिसमें नीले रंग का सेगमेंट बालकों के लिए है. वहीं, बालिकाओं के लिए गुलाबी रंग के अलग सेगमेंट की व्यवस्था की गई है. ईटीवी भारत से बात करते हुए बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने बताया कि अब नए सिरे से डालनवाला कोतवाली में चाइल्ड फ्रेंडली थाने को तैयार कर लिया गया है. जहां पहले चाइल्ड फ्रेंडली थाना कोतवाली के प्रथम तल पर तैयार किया जा रहा था. वहीं, अब इसे कोतवाली के ग्राउंड फ्लोर में तैयार किया जा रहा है. संभवतः अगले एक सप्ताह में सभी कार्यों को अंतिम रूप देकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा इस चाइल्ड फ्रेंडली थाने का शुभारंभ कर दिया जाएगा.

अगले सप्ताह तक प्रदेश को मिलेगा पहला चाइल्ड फ्रेंडली थाना

पढ़ेंः उत्तराखंड पुलिस की बड़ी कामयाबी, पहाड़ी राज्यों की डिजिटल पुलिसिंग में दूसरा स्थान

गौरतलब है कि प्रदेश के इस पहले चाइल्ड फ्रेंडली थाने को तैयार करने में प्रदेश सरकार के साथ ही विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने भी आर्थिक सहयोग प्रदान किया है. वहीं, बाल आयोग की ओर से आने वाले समय में इस थाने की तर्ज पर प्रदेश के अन्य सभी जनपदों में भी बच्चों के लिए चाइल्ड फ्रेंडली थाना तैयार किया जाएगा.

Last Updated : Dec 9, 2020, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details