देहरादूनः मार्च 2021 में जारी होने वाले वर्ष 2021-22 के बजट को लेकर वित्त सचिव अमित नेगी ने सभी विभागों से प्रस्ताव मांगे हैं. जिसे लेकर आज वित्त सचिव ने पत्र जारी किया. आगामी वित्तीय वर्ष के बजट के लिए शुरू की गई यह प्रारंभिक प्रक्रिया है, जिसके बाद सभी विभाग अपने बजट प्रस्ताव की तैयारियां शुरू कर देंगे और इसे जनवरी-फरवरी से पहले वित्त विभाग को भेजना होगा. जिसके अनुसार आगामी वित्तीय वर्ष के बजट ढांचे को तैयार किया जाएगा.
वित्त सचिव अमित नेगी ने बताया कि यह रूटीन प्रक्रिया है और सभी विभागों को अभी से अलर्ट कर दिया गया है कि वह अपने बजट प्रस्ताव तैयार कर ले. यही नहीं अगर समय से विभागों द्वारा प्रस्ताव नहीं भेजे गए तो विभागों को रिमाइंडर भी भेजे जाएंगे.