देहरादून: महाराष्ट्र में मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बड़ा बयान देते हुए इस राजनीतिक घटनाक्रम को सही बताया है. यही नहीं शिवसेना को लेकर भी प्रेमचंद अग्रवाल ने बयान देते हुए कहा कि शिवसेना ने विपरीत विचार धारा के साथ गठबंधन किया है, जिस पर ऐसी प्रतिक्रिया आनी ही थी.
महाराष्ट्र में राजनीतिक घमासान को लेकर उत्तराखंड से भी प्रतिक्रिया आ रही है. प्रदेश के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने महाराष्ट्र में सरकार पर संकट को सही करार दिया है. महाराष्ट्र में शिवसेना के विधायकों की बगावत और महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम पर उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने रिएक्शन देते हुए कहा है कि वहां बहुमत जनता ने भाजपा को दिया था लेकिन शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने गठबंधन कर सरकार बना ली थी, यह गठबंधन उसी तरह से था जैसे उत्तर दक्षिण और पूरब पश्चिम कभी एक नहीं हो सकते हैं.