देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने काश्तकारों को राहत देते हुए गेहूं की खरीद पर केंद्र सरकार द्वारा तय किए गए एमएसपी पर 20 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने का फैसला लिया है. कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत की अध्यक्षता में विधानसभा में बैठक आयोजित की गई. जिसमें इस सीजन गेहूं की फसल की खरीदारी को लेकर ना सिर्फ चर्चा किया गया, बल्कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि काश्तकारों के फसलों का 7 दिन के भीतर भुगतान कर दिया जाए.
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने आगामी गेहूं खरीद को लेकर एमएसपी तय कर दिए थे. केंद्र सरकार द्वारा तय किए गए न्यूनतम समर्थन मूल्य के तहत 1975 रुपए प्रति कुंतल के हिसाब से गेहूं की खरीदारी की जाएगी. जो कि पिछले साल के मुकाबले 50 रुपये अधिक है. वहीं, उत्तराखंड सरकार ने एमएसपी मूल्य के साथ ही 20 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने का फैसला लिया है. अब काश्तकारों को इस सीजन में गेंहू के फसल को 1995 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से भुगतान किया जाएगा.