देहरादून:उत्तराखंड आबकारी विभाग ने 5 जिलों में तकरीबन 20 शराब की दुकान का आवंटन ना होने पर 5 जिला आबकारी अधिकारियों के वेतन रोकने का आदेश दिया है. साथ ही इन अधिकारियों से विभाग ने स्पष्टीकरण मांगा है. बता दें कि लाइसेंसी दुकानों का आवंटन नहीं होने पर करीब ₹43 करोड़ का नुकसान हुआ है.
बता दें कि उत्तराखंड में पिछले 2 सालों से कोविड महामारी के चलते सभी विभागों में करोड़ों के राजस्व का नुकसान हुआ है. वहीं, अब कोविड संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद राज्य सरकार राजस्व से जुड़े सभी क्षेत्रों में तेजी लाने की ओर काम कर रही है.
राज्य का सबसे बड़ा राजस्व आबकारी विभाग से प्राप्त होता है. जिस पर सरकार का विशेष फोकस है. ऐसे में 5 जिलों में तकरीबन 20 शराब की दुकानों का समय से आवंटन ना होने के चलते आबकारी विभाग ने संबंधित जिला आबकारी अधिकारियों पर कार्रवाई की है.
इन जिला आबकारी अधिकारियों का रुकेगा वेतन:उधम सिंह नगर के जिला आबकारी अधिकारी हरीश कुमार, अल्मोड़ा के आबकारी अधिकारी संजय कुमार, पिथौरागढ़ के जिला आबकारी अधिकारी गोविंद मेहता, देहरादून के जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान और नैनीताल जिला आबकारी अधिकारी रेखा जुयाल भट्ट का वेतन रोकने का आदेश जारी किया गया.