देहरादून:देश की रफ्तार पर लॉकडाउन का असर अब दिखने लगा है. उत्तराखंड सरकार भी इस लॉकडाउन की मार से अछूता नहीं है. बात अगर राजकीय कोष के घाटे की करें तो केवल अप्रैल माह में सरकार को 15 सौ करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. वहीं लॉकडाउन के चलते राज्य को हुए नुकसान को लेकर हाई पावर कमेटी गठित की गई है. अब हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट लगभग तैयार हो चुकी है जिसे अब सरकार को पेश किया जाना है.
बीते डेढ़ माह से चल रहे लॉकडाउन के चलते राज्य की आर्थिक स्थिति को काफी नुकसान पहुंचा है. जिसे लेकर उत्तराखंड शासन द्वारा गठित की गई एक हाई पावर कमेटी इसका आकलन कर रही है. जिसके अध्यक्ष पूर्व आईएएस अधिकारी इंदु कुमार पांडे को बनाया गया है और प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों के साथ-साथ राज्य को हुए कुल नुकसान का आकलन इस कमेटी द्वारा किया जा रहा है.