हरियाणा/देहरादूनः उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब प्रभारी हरीश रावत अंबाला पहुंचे. यहां रावत ने पत्रकारवार्ता कर केंद्र सरकार पर जमकर हल्ला बोला. इस मौके अमेरिका में जो बाइडेन के राष्ट्रपति चुने जाने पर रावत ने कहा कि अमेरिका में डेमोक्रेट्स का आना भारत के लिए सुखद है, क्योंकि बिडेन ने सभी को साथ ले चलने की बात कही है. इससे पहले जो सत्ता में थे, उन्होंने कभी दूसरों को साथ ले चलने की बात नहीं कही.
मीडिया से बात करते हुए हरीश रावत ने केंद्र सरकार पर जमकर हल्ला बोला. कहा कि देश की अर्थव्यवस्था की खराब स्थिति में आने का कारण नोटबंदी है. आज हमारी जीडीपी खतरे में है. बेरोज़गारी हावी है. पिछले दिनों सरकार ने जो फैसले लिए, उससे रोजगार में बढ़ावा नहीं मिला, जबकि परेशानियां ज्यादा आई हैं. सरकार ने कितना पैसा दिया, वो मायने नहीं रखता. आज यह समस्या चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि बदलाव के संकेत बिहार में दिख रहे हैं. इससे मोदी सरकार को सीख लेकर देश की अर्थव्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए.
पंजाब में मालगाड़ियों के न चलने पर हरीश रावत ने कहा कि सरकार हरियाणा एवं पंजाब के किसानों को दंड देने का काम कर रही है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने कुछ दिन धरने को रोका था, इसका फायदा केंद्र को उठाना चाहिए था. राज्य सरकार द्वारा सुरक्षा न देने की बात पर हरीश रावत ने कहा अमरेंद्र सिंह स्थितियां बिगड़ने नहीं दे रहे हैं, आने वाले समय में हाल बिगड़े.