देहरादून: केंद्र से बजट रिलीज होने के बाद अब ऊर्जा निगम राज्य में स्मार्ट मीटर प्लान लागू करने की तैयारी में जुट गया है. फिलहाल ऊर्जा विभाग की तरफ से राज्य के 16 लाख उपभोक्ताओं के लिए इस प्लान को शुरू करने की कोशिशें की जा रही हैं. इसके जरिए प्रदेश में प्रीपेड मीटर सिस्टम की शुरूआत भी की जाएगी.
ऊर्जा क्षेत्र में राज्य की स्थितियां सुधारने के लिए शासन स्तर पर नई कोशिशें की जा रही हैं, इसके तहत केंद्र से भी मदद ली जा रही है. साथ ही राज्य में इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन में सुधार के भी प्रयास किए जा रहे हैं. इसी के तहत स्मार्ट मीटर लगाए जाने के काम को भी शुरू किया जाना है. जिसमें प्रदेश के 16 लाख उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर से जोड़ा जाएगा. ऊर्जा विभाग के अधिकारियों का दावा है कि स्मार्ट मीटर न केवल ऊर्जा के डिस्ट्रीब्यूशन को बेहतर करेगा. बल्कि, ऊर्जा निगम के रेवेन्यू में भी इसके जरिए सुधार लाया जा सकेगा.