देहरादून: ऊर्जा निगम प्रबंधन के अधिकारियों ने कर्मचारी मोर्चे को तोड़ने का अपना ही अलग तरीका निकाला. प्रबंधन मोर्चे से बात करने की बजाय संगठनों के पदाधिकारियों से अलग-अलग बातचीत करने की कोशिश कर रहा था. प्रबंधन की इन कोशिशों पर कर्मचारियों ने बड़ी ही सूझबूझ से ब्रेक लगा दिया है. उन्होंने प्रबंधन से अलग-अलग मिलने से ही इनकार कर दिया है.
ऊर्जा निगम में कर्मचारियों ने हड़ताल की चेतावनी दे दी है. अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारियों ने आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार कर ली है. इसके उलट ऊर्जा निगम प्रबंधन ने अधिकारी कर्मचारी मोर्चे को तोड़ने का मन बना लिया है. तभी मोर्चे से बात करने के बजाय अब प्रबंधन के अधिकारी संगठनों के पदाधिकारियों से अलग-अलग बातचीत करने की कोशिश में जुटे हैं. हालांकि इस प्रयास को कर्मचारियों ने बड़ी सूझबूझ के साथ विफल कर दिया है. उन्होंने प्रबंधन से अलग-अलग मिलने से ही इनकार कर दिया है.
पढ़ें-वादाखिलाफी से ऊर्जा कर्मचारी नाराज, 28 अगस्त को मनाएंगे 'वादा निभाओ दिवस'
ऊर्जा निगम में कर्मचारियों और अधिकारियों की मांगों के लिए जिस तरह आंदोलन शुरू हुआ है. माना जा रहा है कि यह आंदोलन हड़ताल तक जाना तय है. यही वजह है कि ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने कर्मचारियों की हड़ताल को तोड़ने के लिए एक नया तरीका निकाला है. तरीका ऐसा जिससे कर्मचारियों की मांगें पूरी होंगी, यह तो नहीं कह सकते. लेकिन हड़ताल पर जरूर ब्रेक लगाया जा सकता था. अधिकारी और कर्मचारियों ने ऐसी सूझबूझ दिखाई ऊर्जा निगम प्रबंधन का यह प्लान पूरी तरह से फेल हो गया.