देहरादून:सुराज सेवा दल (Suraj Seva Dal) के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी (State President Ramesh Joshi) ने एक बार फिर ऊर्जा निगम में भारी धांधली का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि ऊर्जा निगम और पिटकुल के एमडी अनिल कुमार यादव (MD Anil Kumar Yadav) पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. उन्होंने कहा कि एमडी अनिल कुमार ना सिर्फ एक ही व्यक्ति की कंपनी को चार-चार काम दे रहे हैं, बल्कि एक ही परिवार और उसके रिश्तेदार को कंपनी में अलग-अलग दिखाकर काम दिया गया और करोड़ों रुपए को ठिकाने लगाया गया है.
उन्होंने कहा कि ऊर्जा निगम और पिटकुल के एमडी अनिल कुमार यादव पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं, लेकिन सरकार उनके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की सीबीआई, एसआईटी या विजिलेंस से जांच नहीं करवा रही है. रमेश जोशी का कहना है कि ऊर्जा निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार की वजह से आज प्रदेशवासियों को बिजली महंगी मिल रही है. इसका खामियाजा यहां की जनता को भुगतना पड़ रहा है. अनिल यादव को दो-दो जगह का एमडी बनाया गया है. पिटकुल और ऊर्जा निगम दोनों जगहों पर तैनाती मिलने पर यादव अपने चहेतों को लाभ पहुंचा रहे हैं. प्रदेश के करोड़ों रुपए को ठिकाने लगा रहे हैं.
यादव पर मुख्य अभियंता रहते हुए भी आरोप लगे हैं, जब उन्होंने सारे नियमों को ताक पर रखकर एक ही कंपनी के नाम पर तीन-तीन ड्राफ्ट जारी कर दिए. रमेश जोशी ने पिटकुल के सभी टेंडरों की जांच किए जाने की मांग उठाई है. उनका कहना है कि प्रदेश में जीरो टॉलरेंस की सरकार बैठी हुई है. ऐसे में क्या इन अधिकारियों के ऊपर कारवाई नहीं करनी चाहिए, क्योंकि जिन कंपनियों को टेंडर में शामिल किया गया, उनके बैंक ड्राफ्ट एक ही बैंक एक ही शाखा से कैसे बन गए. उन्होंने यहां तक आरोप लगाया कि एमडी यादव, एमडी नहीं बल्कि ठेकेदार हैं, उनकी एक फर्म है और उन्होंने अपने बेटे के खातों से ठेकेदारों को भुगतान किया है.