उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चुनावी सीजन में उत्तराखंड ऊर्जा निगम मेहरबान, बिजली के कम रेट बढ़ाने का प्रस्ताव - Uttarakhand Energy Corporation

इस बार ऊर्जा निगम (Uttarakhand Energy Corporation) की तरफ से 4 फीसदी रेट बढ़ाने का ही प्रस्ताव नियामक आयोग को भेजा गया है. जबकि पिछले सालों तक 10 से 20% तक रेट में बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव ऊर्जा निगम की तरफ से भी जाते रहे हैं.

Uttarakhand
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Dec 22, 2021, 10:53 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड के लोगों को विद्युत दामों में कुछ राहत मिल सकती है. इस बार ऊर्जा निगम (Uttarakhand Energy Corporation) की तरफ से 4 फीसदी रेट बढ़ाने का ही प्रस्ताव नियामक आयोग को भेजा गया है. हालांकि बिजली के कितने दाम बढ़ेंगे यह आयोग की तरफ से ही तय किया जाएगा. जबकि पिछले सालों तक 10 से 20% तक रेट में बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव ऊर्जा निगम की तरफ से भी जाते रहे हैं.

प्रदेश में एक बार फिर बिजली के दामों को बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस दिशा में ऊर्जा निगम की तरफ से उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग को प्रस्ताव भेज दिया गया है. हालांकि चुनावी सीजन को देखते हुए इस बार ऊर्जा निगम ने बिजली बढ़ोत्तरी में 4% रेट ही बनाए जाने की पैरवी की है, जबकि पिछले सालों तक 10 से 20% तक रेट में बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव ऊर्जा निगम की तरफ से भी जाते रहे हैं.

पढ़ें-देहरादून में उप निरीक्षकों को किया गया इधर-उधर, तीन पुलिस उपाधीक्षकों को मिली नई जिम्मेदारी

उधर उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग मौजूदा प्रस्ताव के लिहाज से जन सुनवाई के बाद यह तय करेगा कि प्रदेश में बिजली के दामों में कितनी बढ़ोत्तरी की जाए. पिछले सालों तक भी रेट में बेहद ज्यादा बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव के बावजूद भी नियामक आयोग की तरफ से लोगों पर बेहद कम दबाव रखने का ही प्रयास किया जाता रहा है. लेकिन इस बार खुद ऊर्जा निगम की तरफ से बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव में ही रेट कम बढ़ाए जाने की मांग कर दी गई है.

पढ़ें-कड़ाके की ठंड और पाले के बीच भी सुलग रहा ऊखीमठ का जंगल, वन विभाग पर उठे सवाल

गौरतलब है कि ऊर्जा निगम की तरफ से प्रस्ताव आने के बाद अब उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग जन सुनवाई के जरिए आम लोगों की राय इस पर जानने का और आम लोग बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी को लेकर अपनी बात रखेंगे. इसके बाद ही अंतिम रूप से मार्च तक बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी पर फैसला होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details