देहरादून: प्रदेश में शिक्षा के स्तर को उठाने के लिए सरकार हमेशा प्रयासरत रहती है. लेकिन इसी के इतर सूबे के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार राज्य के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों ने इंटरमीडिएट स्तर पर गणित और अंग्रेजी विषय की पढ़ाई की ही नहीं है. राज्य के बेसिक और जूनियर स्तर के हजारों शिक्षकों के पास इंटरमीडिएट स्तर पर यह दोनों ही विषय नहीं हैं. जिसे बच्चों के इन दो विषयों में कमजोरी की प्रमुख वजह माना जा रहा है.
गौर हो कि उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में छात्रों के लिए अंग्रेजी और गणित विषय बेहद कठिन दिखाई देता है. माना जाता है कि जूनियर और बेसिक स्तर पर सरकारी स्कूल के छात्र गणित और अंग्रेजी विषय में कमजोर रहते हैं. जिसके लिए अब तक इसके लिए कई वजह मानी जाती रही है लेकिन. राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के शिक्षकों के शैक्षिक रिकॉर्ड की समीक्षा के बाद आयी जानकारी से नया खुलासा हुआ है.