उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गजब! मास्साबों ने ही नहीं पढ़ी गणित-अंग्रेजी, तो पढ़ाएंगे क्या ?

राज्य के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों ने इंटरमीडिएट स्तर पर गणित और अंग्रेजी विषय की पढ़ाई की ही नहीं है. जिसे बच्चों के इन दो विषयों में कमजोरी की प्रमुख वजह माना जा रहा है.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Oct 5, 2019, 1:41 PM IST

देहरादून: प्रदेश में शिक्षा के स्तर को उठाने के लिए सरकार हमेशा प्रयासरत रहती है. लेकिन इसी के इतर सूबे के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार राज्य के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों ने इंटरमीडिएट स्तर पर गणित और अंग्रेजी विषय की पढ़ाई की ही नहीं है. राज्य के बेसिक और जूनियर स्तर के हजारों शिक्षकों के पास इंटरमीडिएट स्तर पर यह दोनों ही विषय नहीं हैं. जिसे बच्चों के इन दो विषयों में कमजोरी की प्रमुख वजह माना जा रहा है.

गौर हो कि उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में छात्रों के लिए अंग्रेजी और गणित विषय बेहद कठिन दिखाई देता है. माना जाता है कि जूनियर और बेसिक स्तर पर सरकारी स्कूल के छात्र गणित और अंग्रेजी विषय में कमजोर रहते हैं. जिसके लिए अब तक इसके लिए कई वजह मानी जाती रही है लेकिन. राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के शिक्षकों के शैक्षिक रिकॉर्ड की समीक्षा के बाद आयी जानकारी से नया खुलासा हुआ है.

पढ़ें-IIT रुड़की के बाद निजी दौरे पर हरिद्वार पहुंचे महामहिम, भगवान शिव का लिया आशीर्वाद

जिसमें प्रदेश के बेसिक और जूनियर स्तर पर हजारों शिक्षकों ने इंटरमीडिएट स्तर पर अंग्रेजी और गणित के विषयों को पढ़ा ही नहीं है. वहीं, ज्यादातर शिक्षक हिंदी और संस्कृत विषय पर आधारित रहे या गणित की जगह इन टीचरों ने होम साइंस विषय की पढ़ाई की. रिकॉर्ड के अनुसार 9296 शिक्षकों ने इंटरमीडिएट में अंग्रेजी नहीं पढ़ी, जबकि 25934 शिक्षकों ने गणित की पढ़ाई की ही नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details